- Home
- /
- पंजाब के 7 युवको की गोविंदसागर झील...
पंजाब के 7 युवको की गोविंदसागर झील में डूबने से मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के दो युवक भी शामिल
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बड़ा हदसा हुआ है यहां पर गोबिंदसागर झील में सोमवार को झील में डूबने से 7 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से 6 की उम्र 20 साल से कम थी हादसे में मरने वाले दो युवक एक ही परिवार के थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी पंजाब में मोहाली के रहने वाले हैं। जो बाबा बालकनाथ मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। सोमवार दोपहर में युवक स्नान करने के लिए गोविंदसागर झील में उतरे थे। लेकिन इन युवकों को गहराई की अंदाजा नही था इसी वजह से हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक घटना गांव कोलका बाबा गरीब दास मंदिर के पास दोपहर बाद करीब 3:50 पर हुई।
युवकों के पानी में डूबने की खबर मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर पंहुच गयी। पुलिस डूबे हुए युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से तलाश करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि गोताखोर और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई थी। काफी समय तलाशी करने के बाद सभी के मृतकों के शव बरामद कर लिए गए।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में 6 युवक 20 साल से कम उम्र के थे। मृतकों की पहचान लखवीर सिंह (16), पवन कुमार (35), अरुण (14), रमन कुमार (19), लाभ सिंह (17), विशाल (18) और शिवा (16) के रूप में हुई है।
Created On :   1 Aug 2022 1:42 PM GMT