चंद्रपुर जिले की 7 तहसीलें लम्पी की चपेट में, 17 गांवों में पसारे पैर

7 tehsils of Chandrapur district in the grip of Lumpi, feet spread in 17 villages
चंद्रपुर जिले की 7 तहसीलें लम्पी की चपेट में, 17 गांवों में पसारे पैर
महामारी चंद्रपुर जिले की 7 तहसीलें लम्पी की चपेट में, 17 गांवों में पसारे पैर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में मवेशियों में लम्पी रोग फैलता जा रहा है। यह रोग जिले की 7 तहसीलों में पहुंच चुका है। 17 गांव के मवेशी इस रोग से संक्रमित हुए हैं । प्रशासन ने अब तक 71 हजार से अधिक मवेशियों का टीकाकरण किया है। वहीं 97 मवेशियों में से 77 रोगमुक्त हुए हंै। 

बता दें कि, चंद्रपुर समेत राज्य के 24 जिलों में गोवंशीय मवेशियों पर लम्पी त्वचा रोग का संक्रमण हुआ है। यह रोग विषाणुजन्य है। मवेशियों के शरीर पर 10 से 20 मी.मी. व्यास के गांठे, बुखार, आंख व नाक से स्राव, चारा-पानी का सेवन कम करना, दूध उत्पादन में कमी इस बीमारी के लक्षण हैं। यह बीमारी मवेशियों में तेजी से फैल रही है। वर्तमान स्थिति में जिले की 7 तहसील वरोरा, भद्रावती, सावली, राजुरा, जिवती, कोरपना व चंद्रपुर तहसील में यह रोग फैला हुआ है। यहां के 17 गांव प्रभावित हुुए हंै।  जिले में 3 लाख

95 हजार गौवंश 
टीकों की मात्रा कम  : प्रभावित गांव व परिसर के 5 किमी क्षेत्र के गांवों के 71 हजार 98 मवेशियों का टीकाकरण हुआ है। चंद्रपुर जिले को 1 लाख 20 हजार टीका प्राप्त हुए। 27 सितंबर तक 1 लाख 75 हजार टीका प्राप्त होंेगे।  कुल गौवंश 3 लाख 95 हजार 526 है। अगले सप्ताह तक 75 प्रतिशत मवेशियों का टीकाकरण किया जाएगा। संक्रमित 97 में से 77 मवेशी स्वस्थ हुए। शेष 20 मवेशियों पर पशुसंवर्धन विभाग द्वारा उपचार किया जा रहा है।  

Created On :   27 Sept 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story