- Home
- /
- अकोला में कोरोना मुक्त हुए पातूर के...
अकोला में कोरोना मुक्त हुए पातूर के 7 मरीज,तालियों के साथ दी विदाई
डिजिटल डेस्क, अकोला। कोरोना के खिलाफ 7 लोगों ने जंग जीत ली है। पातूर के कोरोनामुक्त हुए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी समेत वैद्यकीय अधिकारी, कर्मचारियों ने तालियां बजाकर कोरोनामुक्त हुए मरीजों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर समेत उपजिलाधिकारी प्रा संजय खडसे, जिला शाल्य चिकित्सक डा राजकुमार चव्हाण, जीएमसी के अधिष्ठाता डा .कुसुमाकर घोरपडे, डा .अपूर्व पावडे, डा ,श्यामकुमार सिरसाम आदि उपस्थित थे। जिले के 16 कोरोना बाधित मरीजों में से पातूर के 7 मरीज थे। इन 7 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जिला धीरे धीरे कोरोनामुक्त की ओर बढ़ रहा है हालांकि पातूर के सभी मरीजों द्वारा जीती गई कोरोना के खिलाफ जंग से अब पातूर कोरोना मुक्त हो गया। फिलहाल की स्थिति में पातूर का एक भी मरीज कोरोना बाधित न होने की जानकारी वैद्यकीय सूत्रों की ओर से प्राप्त हुई है।
दरअसल चीन में कोरोनामुक्त मरीज फिर से कोरोना बाधित होने की घटना सामने आई थी जिस कारण भारत में सतर्कता बरती जा रह है। यही वजह है कि रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने के बाद भी कुछ दिन मरीजों को चिकित्सकों के निरीक्षण में रखा गया था।
जांच पूरी होने के बाद छूट्टि
जिले में कोरोना बाधितों की संख्या 12 थी तब 11 मरीजों की दोबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी। इनमें से 7 लोग पातूर के थे। जबकि 4 अकोला के थे। इसके बाद पाजिटिव से निगेटिव आए मरीजों की दोबारा जांच की गई इनमें भी पातूर के सभी 7 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 4 अकोला के मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
कोरोना मुक्त की ओर बढ़ते कदम
गत चार दिनों में जिले में एक भी नया मरीज कोरोना बाधित प्राप्त नहीं हुआ है। उसी के साथ संदिग्ध मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। इसी के साथ जो पाजिटिव मरीज पाए गए थे अब उनमें से 7 निगेटिव आए हैं। जिस कारण अकोला कोरोना मुक्त की ओर बढ़ रहा है यह कहना गलत नहीं होगा।
संकट टला नहीं, सावधानी बेहद जरूरी
कोरोना बाधित मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन अब भी संकट टला नहीं है।जिस कारण नागरिकों को घरों में ही सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। इसलिए नागरिक घरों में ही रहें व सुरक्षित रहें ऐसा आव्हान स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया है।
कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान देने वाले योध्दा
कोरोनो के खिलाफ जारी जंग में अकोला जीएमसी व सर्वोपचार अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी योध्दा बनकर उभरे हैं। योध्दा चिकित्सकों की इस टीम में डॉ.मुकुंद अष्टपुत्रे, डॉ.सुनीता आडे, डॉ.प्रीति लाहोरे, डॉ.श्रेया अग्रवाल, डॉ.अंकुश तोष्णीवाल, डॉ.मेघा आर्य, डॉ.मेघा चोपडे, डॉ.आमेरा सेत, डॉ.प्रवीण सपकाल, डॉ.संदीप आगरकर, डॉ.उपेंद्र कंझरकर, डॉ.विरेंद्र मोदी ,अधिसेविका ग्रेसी मरीयम स्वच्छता निरीक्षक हेमंत इंगले व उमेश रामटेके शामिल हैं। जिलाधिकारी ने भी इस टीम की सराहना की।
Created On :   24 April 2020 4:45 PM IST