- Home
- /
- शराब की दुकान में तोड़फोड़ के मामले...
शराब की दुकान में तोड़फोड़ के मामले में 7 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में पुलिस ने सोमवार को एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ के मामले में तीन महिलाओं और एक नाबालिग लड़के सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियां चिकमगलूर जिले के मुसलपुरा गांव से तड़के की गईं। परिवार के सदस्यों ने हालांकि आरोप लगाया है कि सात लोगों को पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर उनके घरों से बाहर खींच लिया जब उन्होंने दरवाजे तोड़ दिए। शनिवार को महिलाओं के एक समूह ने गांव में शराब की दुकान में घुसकर दुकान खोलने के विरोध में फर्नीचर तोड़ दिया। महिलाओं ने पहले भी दो बार गांव में शराब की दुकान खोलने का विरोध किया था।
विरोध के बावजूद शराब की दुकान खोली गई और आसपास के गांवों की करीब 50 महिलाओं और स्थानीय लोगों की मदद से शराब की दुकान को बंद कराने का फैसला किया। महिलाओं ने पहले शराब की दुकान के प्रभारी से पूछताछ की और बाद में दुकान बंद करने के लिए राजी नहीं होने पर अंदर घुसीं और मेज-कुर्सियों को तोड़ डाले। लोगों ने इलाके में शक्तिशाली शराब लॉबी को टक्कर देने के लिए महिलाओं के साहस की सराहना की है। शराब की दुकान खोलने के खिलाफ आवाज उठा रहे गरीब परिवारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग हर तरफ से आलोचनाओं का शिकार हो रहा है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Nov 2021 5:00 PM IST