बिहार में कोरोना के 6,325 नए मरीज मिले, सिर्फ पटना में 2,305 संक्रमित

6,325 new corona patients were found in Bihar, only 2,305 infected in Patna
बिहार में कोरोना के 6,325 नए मरीज मिले, सिर्फ पटना में 2,305 संक्रमित
कोविड-19 बिहार में कोरोना के 6,325 नए मरीज मिले, सिर्फ पटना में 2,305 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में शनिवार को कोरोना के 6,325 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार को पार कर गई। इस बीच चार संक्रमितों की मौत भी हुई है। बिहार में कोरोना संक्रमण दर 3.67 फीसदी पहुंच गई है जबकि राज्य में रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार को 6,541 नए मामले सामने आए थे।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मिले मरीजों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गई है। राज्य में शनिवार को 6,325 नए मरीजों की पहचान की गई है। राज्य में मिले नए मरीजों में सबसे अधिक 2,305 मरीज पटना जिले में सामने आए हैं, जिससे पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 14,131 तक पहुंच गई है।

नए मिले मरीजों में बेगूसराय में 221, मुंगेर में 267, मुजफ्फरपुर में 261, समस्तीपुर में 377 तथा सारण में 273 नए मरीजों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 38 जिलों में से 16 जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की गई है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 72 हजार 539 नमूनों की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर बढ़कर 3.67 फीसदी हो गयी।

इस दौरान राज्य में 4489 नये संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 93.85 फीसदी हो गयी। इस बीच, राज्य में चार संक्रमित लोगो की मौत भी हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के बाद रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 35,916 तक पहुंच गई है।

आईएएनएस

Created On :   15 Jan 2022 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story