कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिल से यात्रा करेंगे 62 वर्षीय संजय

62-year-old ेोsanjay will travel from Kashmir to Kanyakumari by bicycle
कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिल से यात्रा करेंगे 62 वर्षीय संजय
जज्बा कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिल से यात्रा करेंगे 62 वर्षीय संजय

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा । महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती अवसर पर 2 अक्टूबर से शहर निवासी 62  वर्षीय  संजय मयुरे साहस मुहिम के अंतर्गत फिट इंडिया साइकिल चलाएं, साइकिल दान करें, पर्यावरण व पर्यटन का प्रसार व प्रचार करने हेतु कश्मीर से कन्याकुमारी, ऐसा 4 हजार 100 किमी साइकिल यात्रा करेंगे। 2 अक्टूबर को स्थानीय जयस्तंभ चौक से बुलढाणा अर्बन के संस्थापक राधेश्याम चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बजरंग बनसोडे, आयर्न मैन औरंगाबाद निवासी नितीन घोरपडे की प्रमुख उपस्थिति में सुबह 8 बजे साइकिल से रवाना हुए।

7 अक्टूबर को श्रीनगर से निकलेंगे, 17 नवंबर को कन्याकुमारी पहुंचेंगे
बुलढाणा, भुसावल, जम्मू, श्रीनगर, ऐसा साइकिल, रेल्वे, बस व्दारा ५ अक्टूबर को श्रीनगर पहुंचेंगे। पश्चात ७ अक्टूबर को लाल चौक श्रीनगर से साइकिल प्रवास प्रारंभ करेंगे। जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, पटियाला, पानीपत नई दिल्ली, आग्रा, ग्वाल्हेर, झांसी, नागपुर, हैदराबाद, बंगलोर मार्ग से वह १७ नवम्बर को कन्याकुमारी पहुंचेंगे। बता दें कि, संजय मयुरे ने इसके पूर्व देश विदेश में कई बार साइकिल प्रवास किये हैं। हाल ही में जनवरी से मार्च दरम्यान उन्होंने नर्मदा परिक्रमा पूर्ण की है।

 

Created On :   5 Oct 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story