60 रुपए का ब्लेड कटर 600 रुपए में बेचना पड़ा महंगा

60 rupees blade cutter had to be sold for 600 rupees expensive
60 रुपए का ब्लेड कटर 600 रुपए में बेचना पड़ा महंगा
कार्रवाई 60 रुपए का ब्लेड कटर 600 रुपए में बेचना पड़ा महंगा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। 60 रुपए का कटर ब्लेड 600 रुपए में बेचने व अन्य खामियों को देखते हुए जिला अस्पताल के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर के खिलाफ अन्न व दवा प्रशासन विभाग ने कार्रवाई कर मेडिकल को बंद करने के आदेश दिए हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर शहर के जिला सरकारी अस्पताल में आंख के ऑपरेशन के लिए जिले से बड़े पैमाने पर मरीज आते हैं। ऑपरेशन के लिए कटर ब्लेड की आवश्यकता रहती है। डॉक्टरांें के बताने पर वह निजी मेडिकल से खरीदना पड़ता है। जिला सरकारी अस्पताल में पर्याप्त दवा भंडारन रहने के बावजूद बाहर के श्रीजी मेडिकल से यह ब्लेड खरीदने काे बताया जाता है। लेकिन 60 रुपए का यह ब्लेड 600 रुपए में बेचने का अवैध धंधा  शुरू था। अब तक लगभग हजारों मरीजों ने यह ब्लेड खरीदा है। मरीजों को 10 गुना दाम से अवैध रूप से आर्थिक लूट करने वालों की जानकारी आम आदमी पार्टी के ध्यान में आयी। उन्होंने इस संदर्भ में अन्न व दवा प्रशासन विभाग के अधिकारी से शिकायत की, जिसके आधार पर बुधवार को दवा प्रशासन के अधिकारी डांगे ने सभी के समक्ष मौका जांच की।  चार से पांच घंटे की जांच में 60 रुपए का ब्लेड 600 रुपए में बेचने की बात अधिकारी के सामने आयी। इसके बाद विभाग ने श्रीजी मेडिकल को खरीदी-बिक्री बंद करने का आदेश दिया है।
"
 

Created On :   14 Oct 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story