वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 6 लाख की चपत

6 lakh lost in the name of work from home
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 6 लाख की चपत
नागपुर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 6 लाख की चपत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास काम करने वाले एक युवक को वर्क फ्रॉम होम के नाम पर साइबर अपराधी ने काम देने व कमीशन का लालच देकर करीब 6 लाख 2 हजार 800 रुपए की चपत लगा दी। आरोपी ने पीड़ित को अलग-अलग टास्क दिए। पहले छोटी रकम का टास्क दिया। बाद में बड़ा टास्क देकर पीड़ित से विविध बैंक खाते व यूपीआई आईडी के माध्यम से रुपए जमा करवाए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक शेलके ने ठगी का मामला दर्ज किया है। 
अलग-अलग टास्क देकर कमीशन देने का दिया लालच : पुलिस के अनुसार नीलकमल नगर, नरसाला रोड निवासी पीड़ित दुर्गेश्वर श्रीराम गिर्हेपुंजे ( 37) ने दर्ज शिकायत में बताया कि, गत 27 से 29 अप्रैल के बीच उसे एक मोबाइल नंबर से वॉट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम बाबत मैसेज आया। अज्ञात मोबाइल धारक को टेलीग्राम अकाउंट से भेजा। आरोपी ने दुर्गेश्वर को अलग-अलग टास्क देकर कमीशन देने का लालच दिया और कुछ पैसे भेजे। इससे दुर्गेश्वर को उस पर विश्वास हो गया। दुर्गेश्वर को फिर टास्क दिया। उसके बाद अलग-अलग कारण बताकर दुर्गेश्वर को अलग-अलग यूपीआई आईडी व बैंक खाते में उससे रकम जमा करवाई। झांसे में आकर दुर्गेश्वर ने करीब 6,02,800 रकम जमा की, लेकिन उक्त रकम जमा करने के बाद दुर्गेश्वर को कोई रकम वापस नहीं की। पीड़ित दुर्गेश्वर की शिकायत पर मामले की छानबीन कर साइबर अपराधी के खिलाफ धारा 420 व सहधारा 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   3 May 2023 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story