- Home
- /
- सूरत की फैक्ट्री में गैस रिसाव से 6...
सूरत की फैक्ट्री में गैस रिसाव से 6 की मौत, 20 लोग अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में गुरुवार तड़के एक प्रिंटिंग मिल से निकले जहरीले रसायन के कारण कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक टैंकर से गैस का रिसाव हुआ। पुलिस ने कहा कि प्रभावित लोगों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं, जो घटनास्थल के पास सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि शुरूआती खबरों के मुताबिक ज्यादातर मजदूरों की मौत दम घुटने से हुई है।
उन्होंने कहा कि कम से कम 15 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ट्रक का चालक नाले में केमिकल डाल रहा था। माना जा रहा है कि केमिकल जल्द ही सीवर और दूसरे नालों में फैल गया। हालांकि, दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख जताया है। सूरत के रहने वाले जूनियर कानून और न्याय मंत्री हर्ष सांघवी ने भी दुख व्यक्त किया है।
(आईएएनएस)
Created On :   6 Jan 2022 5:01 PM IST