गोंडवाना यूनिवर्सिटी में रिक्त है 59 पद , हो रहा शैक्षणिक नुकसान

59 posts are vacant in Gondwana University, due to academic loss
गोंडवाना यूनिवर्सिटी में रिक्त है 59 पद , हो रहा शैक्षणिक नुकसान
गड़चिरोली गोंडवाना यूनिवर्सिटी में रिक्त है 59 पद , हो रहा शैक्षणिक नुकसान

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली।  आदिवासी बहुल गड़चिरोली और चंद्रपुर जिले में शैक्षणिक क्रांति लाने के लिए गड़चिरोली में गोंडवाना विश्व विद्यालय आरंभ किया गया है। इस विवि के तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम भी आरंभ किए गए लेकिन इन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए आज भी 59 प्राध्यापकों समेत सहायक प्राध्यापकों की आवश्यकता है। यह पद आज भी रिक्त होने से यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का लगातार शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।  इस गंभीर समस्या की ओर अब तक किसी का ध्यान नहीं होने से आश्चर्य व्यक्त हो रहा है।  बता दें कि, गोंडवाना विश्व विद्यालय में हाल ही में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया।

इस परिसंवाद के माध्यम से आदिवासी संस्कृति पर गंभीरता से ध्यान देकर आदिवासी पाठ्यक्रम विवि के तहत आरंभ करने के विचार व्यक्त किए गए लेकिन इस विवि में पहले ही प्राध्यापकों के दर्जनों पद रिक्त है। जो पाठ्यक्रम यहां आरंभ किए गए उन्हें ही विद्यार्थियों को ठीक से पढ़ाया नहीं जा रहा है।  ऐसी स्थिति में आदिवासी पाठ्यक्रम पर चर्चा करना कितना सार्थक होगा? ऐसा सवाल अब विद्यार्थियों द्वारा उपस्थित किया जा रहा है। प्राध्यापकों के अलावा विवि के प्रबंधन में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारियों के कई पद भी यहां रिक्त हैं, जिससे यहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा है। दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद के दौरान किसी अधिकारी ने रिक्त पदों के संदर्भ में मुद्दा नहीं उठाया, जिससे आश्चर्य व्यक्त हो रहा है।  गड़चिरोली व चंद्रपुर जिले में शैक्षणिक क्रांति लाने के लिए  सर्वप्रथम विवि में रिक्त पदों पर भर्ती की आवश्यकता महसूस हो रही है। 

 

Created On :   2 Dec 2021 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story