- Home
- /
- इन्वेस्टमेंट के नाम पर 54 करोड़ की...
इन्वेस्टमेंट के नाम पर 54 करोड़ की ठगी, 14 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,औरंगाबाद। इन्वेस्टमेंट के नाम पर 54 करोड़ की ठगी के मामले में भाईचंद हीराचंद रायसोनी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी के 14 संचालकों को सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संचालकों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश डीएस शिंदे ने सभी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया। सोसायटी की महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में 260 से ज्यादा शाखाएं हैं। और आरोप है कि इन्हीं के जरिए सोसायटी ने दोनों राज्यों के निवेशकों से 54 करोड़ रुपए की ठगी की। सोसायटी का मुख्यालय जलगांव के एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित है। ठगी का मामला उजागर होने से पहले ही आरोपियों ने लगभग सभी शाखाओं में ताला जड़ दिया था। सोसायटी के जलगांव स्थित मुख्यालय की तिजोरी व उसमें निवेशकों का रखा सोना, नकद राशि, कर्ज की सभी फाइलें गायब कर 54 करोड़ का घोटाला करने से 14 संचालकों के विरुद्ध विभिन्न जिलों में अपराध दर्ज किए गए हैं। अपराध का दायरा बढ़ने के कारण प्रकरण की जांच सीआईडी को सौंपी गई है।
ऐसे हुआ खुलासा
औरंगाबाद निवासी मुरारी दादाराव हेबारे से भाईचंद राससोनी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी ने संजीवनी निवेश योजना के तहत फिक्स डिपॉजिट करने पर उस पर 13 प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया था। इसके अतिरिक्त सोना गिरवी रखने पर लोन आदि का भी लालच दिया गया। झांसे में आकर हेबारे ने जवाहर कालोनी के त्रिमूर्ति चौक स्थित शाखा में डेढ़ लाख रु. निवेश किए। 12 सितंबर 2014 को मैच्योरिटी पूरी होने पर हेबारे राशि निकालने के लिए शाखा में गए तो वहां के कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद जनवरी 2015 से सोसायटी ने फिक्स डिपॉजिट की राशि व ब्याज देना बंद किया। हेबारे को पता चला कि उनके मित्र रमाकांत धोत्रे ने भी इस संस्था ने ठगा। हेबारे व धोत्रे ने पहले पुलिस महासंचालक से शिकायत की। पुलिस महासंचालक ने सीआईडी को जांच का जिम्मा सौंपा । जांच में महाराष्ट्र के साथ ही मध्य प्रदेश के निवेशकों से भी ठगी का खुलासा हुआ।
ये हैं आरोपी
आरोपी सोसायटी संचालकों में प्रमोद भाईचंद रायसोनी, दिलीप कांतिलाल चोरडिया, मोतीलाल ओंकार जिरी, सुखलाल शहादू माली, सूरजमल बहुतमल जैन, भागवत संपत माली, राजाराम काशीनाथ कोली, भगवान हीरामन वाघ, डॉ. हितेंद्र यशवंत महाजन, इंद्रकुमार आत्माराम ललवाणी, यशवंत ओंकार जिरी, शेख रमजान शेख अब्दुल नबी, दादा रामचंद्र पाटील, ललिता राजू सोनवणे शामिल है।
Created On :   23 March 2018 10:56 AM IST