- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जिले में आज होने वाले टीकाकरण...
जिले में आज होने वाले टीकाकरण अभियान के लिये बनाये गये 530 केन्द्र!
डिजिटल डेस्क | सतना प्रदेशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान के तहत 17 सितम्बर को जिले के सभी विकासखंडो में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा। जिसके लिये जिले 530 टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की गई है। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में सभी तैयारियां और व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के इन टीकाकरण केंद्रों में सेक्टर अधिकारी तथा टीकाकरण दलों की नियुक्तियां कर दी गई हैं।
जिले को अतिरिक्त टीके की डोज मिलने से अब महा-अभियान के दौरान जिले के 2.5 लाख लोगों को टीका लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि सतना शहर में 46 टीकाकरण केंद्र, विकासखंड मैहर में 90, उचेहरा में 45, नागौद में 57, सोहावल में 64, रामनगर में 35, रामपुर बघेलान में 67, अमरपाटन में 65 और मझगवां में 61 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।
Created On :   17 Sept 2021 4:34 PM IST