खदान के विरोध में 50 ग्रामीणों ने मुंडवाए सिर

50 villagers shaved their heads in protest against the mine
खदान के विरोध में 50 ग्रामीणों ने मुंडवाए सिर
आंदोलन खदान के विरोध में 50 ग्रामीणों ने मुंडवाए सिर

डिजिटल डेस्क,  वरोरा (चंद्रपुर) । वेकोलि की एकोना माइन की वजह से परिसर के नागरिकों को शारीरिक, मानसिक और अन्य प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ रही है। इसलिए पहले गांवों का पुर्नवास, माढेली, वरोरा, नागरी सड़क की मरम्मत की प्रमुख मांग समेत अन्य मांगों के लिए गुरुवार से एकोना खदान संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया है। देर शाम तक कोई ठोस आश्वासन न मिलने से 50 ग्रामीणों ने सिर मुंडवाओ आंदोलन किया है।
माइंस की ओर से एम्बुलेंस, अग्निशामक वाहन, गांव से गुजरने वाले मार्गों को सीमेंट कांक्रीट का बनाना, स्ट्रीट लाइट, बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध करवाना, सीएसआर फंड से गांव का विकास, एकोना और उससे सटे गांव को खनिज विकास निधि उपलब्ध करवाना, खदान की ब्लास्टिंग की वजह से गांव के अनेक घरों की दीवारों पर दरार पड़ी है ऐसे पीड़ितों को मुअावजा, परिसर में बढ़ रहे प्रदूषण पर कंपनी नियंत्रण करें और कंपनी में कार्यरत महालक्ष्मी तथा अरुणोदय कंपनी में स्थानीयों को रोजगार देने की मांग के लिए ग्रामीणों ने आंदोलन की शुरुआत की है। अनेक बैठकों के बावजूद कंपनी की ओर से सकारात्मक निर्णय न लिए जाने से दोपहर से एकोना कोयला खदान संघर्ष समिति ने आंदोलन शुरू किया। जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन को तीव्र करने की चेतावनी आंदोलन कारियों ने दी है। इस बीच वेकोलि एरिया मैनेजर गौतम राय ने आंदोलनकारियों से तीन दिनों का समय मांगा है। आंदोलन में चरुर, एकोना, पांझुर्णी और अन्य गांव के प्रकल्प पीड़ित शामिल थे।

Created On :   25 Nov 2022 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story