पचास क्वार्टर अवैध देशी शराब जप्त

By - Bhaskar Hindi |22 April 2023 6:21 AM
पहाडीखेरा पचास क्वार्टर अवैध देशी शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। बृजपुर थाना अंतर्गत पहाडीखेरा चौकी पुलिस ने अवैध प्लेन मदिरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहाडीखेरा चौकी प्रभारी अनिल सिंह राजपूत को दिनांक २० अप्रैल की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति देशी प्लेन मदिरा अपने पास अवैध तरीके से रखे हुए है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने के उपरांत रेड कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी लवलेश यादव पिता सुद्दु यादव उम्र २३ वर्ष निवासी ग्राम शहपुरा थाना बृजपुर के घर के अंदर से पचास क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शीलबंद जप्त की गई। जिसकी कीमत ३५०० रूपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रियाज खान, सैनिक दयाशंकर द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।
Created On : 22 April 2023 6:21 AM
Next Story