दीक्षाभूमि पर 50 अनुयायियों ने ली धम्मदीक्षा

50 followers took Dhammadiksha at Dikshabhoomi
दीक्षाभूमि पर 50 अनुयायियों ने ली धम्मदीक्षा
धम्मचक्र प्रवर्तन दिन.. दीक्षाभूमि पर 50 अनुयायियों ने ली धम्मदीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा 14 अक्टूबर 1956 को संतरानगरी की पवित्र भूमि पर लाखों लोगों को धम्मदीक्षा प्रदान की गई थी। धम्मचक्र प्रवर्तन दिन निमित्त दीक्षाभूमि स्मारक समिति के अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धम्मगुरु भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई के नेतृत्व में भिक्खु व भिक्खुनी संघ द्वारा दीक्षाभूमि पर त्रिशरण पंचशील व 22 प्रतिज्ञा  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 50 अनुयायियों ने धम्मदीक्षा ली।

Created On :   15 Oct 2022 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story