- Home
- /
- धामनपेठ में डायरिया से 8 दिन में 5...
धामनपेठ में डायरिया से 8 दिन में 5 मृत
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गोंडपिपरी तहसील के धाबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अनदेखी से धामनपेट गांव में डायरिया फैल गया, जिससे पिछले 8 दिनों में 5 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आयी है। इसी के साथ उपचार के लिए 20 मरीजों को ग्रामीण अस्पताल गोंडपिपरी में भर्ती किया गया। लेकिन उनकी हालत चिंताजनक होने से उन्हें चंद्रपुर रेफर किया गया है। पिछले 8 दिनों में विमल नेवारे (50), अनुसया सरवर (48), बयाबाई चिताडे (60),गंगाराम मडावी (50), बापूजी धुडसे (65) की मौत हुई। सभी मृतक धामणपेट निवासी है। गोंडपिपरी तहसील के वटराणा गट ग्रामपंचायत में धामनपेट गांव आता है। गांव की जनसंख्या 350 है। गोंडपिपरी से 3 किमी दूरी पर यह गांव है। यहां ग्रामीण अस्पताल है। गांव में डायरिया का फैलाव होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने ध्यान नहीं दिया, जिससे पिछले 8 दिनों में 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। धाबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने इस गांव की ओर अनदेखी करने से नागरिकों में रोष है। ग्रामीणों से इसकी जानकारी विधायक सुभाष धोटे को मिलने पर उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी अजय गुल्हाने से संपर्क कर गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाने के लिए कहा। इस दौरान विधायक धोटे गांव मे पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी गहलोत, उपजिलाधिकारी कर्डीले, जिला शल्यचिकित्सक राठोड, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार गहलोत, उपमुख्यकार्यपालन अधिकारी क्लोडे, सवर्ग विकास अधिकारी मुंडकर उपस्थित थे।
Created On :   8 Sept 2022 3:26 PM IST