सात माह पूर्व बेची फसल का भुगतान पाने भटक रहे किसान, 200 कृषकों का पांच करोड़ बाकी

5 Crore rupees due of 200 farmers in narsingpur district mp
सात माह पूर्व बेची फसल का भुगतान पाने भटक रहे किसान, 200 कृषकों का पांच करोड़ बाकी
सात माह पूर्व बेची फसल का भुगतान पाने भटक रहे किसान, 200 कृषकों का पांच करोड़ बाकी

डिजिटल डेस्क  नरसिंहपुर । ग्रीष्मकालीन दलहन खरीदी के सात महीने गुजरने के बावजूद जिले के 200 से अधिक किसानों को भुगतान नहीं मिला है। तमाम जांच और उनके प्रतिवेदन के साये में में अटके भुगतान के कारण किसान जहां आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं, वहीं विभागीय तौर पर कुछ राशि शीघ्र आने का दावा करते हुए किसानों को भुगतान का केवल आश्वासन दिया जा रहा है। किसानों को राशि कब मिलेगी इसका खुलासा कोई नहीं कर रहा।
गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन दलहन खरीदी के तहत जिले में जुलाई 2017 तक मूंग, उड़द और अरहर का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया गया था। वर्तमान में जिले के तेंदूखेड़ा और नरसिंहपुर उपार्जन केन्द्र में अपनी उपज बेचने वाले करीब 200 कृषक भुगतान पाने दर-दर भटक रहे हैं।
विपणन संस्थाओं के हैं केन्द्र
उक्त दोनों केन्द्र विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे थे। स्थिति यह है कि तेंदूखेड़ा मंडी में हुई खरीदी में उपज बेचने वाले लगभग 175 किसान तथा नरसिंहपुर मंडी में संचालित केन्द्र में उपज बेचने वाले 30 कृषकों का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है।
पांच करोड़ का भुगतान बाकी
जानकारी अनुसार उक्त दोनों केन्द्रों पर लगभग पांच करोड़ रुपए का भुगतान होना बाकी है। भुगतान की राह देख रहे किसानों में छोटे कृषक जिन्होंने 2-3 क्विंटल उपज से लेकर 50 क्विंटल से अधिक उपज बेचने वाले कृषक भी शामिल हैं।
जांच और एफएक्यू में फंसा भुगतान
विभागीय सूत्रों के अनुसार तेंदूखेड़ा का भुगतान जहां जांच के दायरे में फंसा है। वहीं नरसिंहपुर का भुगतान अमानक खरीदी का निराकरण न होने से बाकी है। लगातार हो रही जांच और उनकी रिपोर्ट के बाद भी पैसा जारी नहीं हो पा रहा है।
बाद में बेचने वालों को मिले पैसे
विशेषकर नरसिंहपुर मंडी में उपज विक्रयकर्ता कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिन्होंने बहुत पहले अपनी उपज का विक्रय किया था, उन्हें भुगतान नहीं मिला है, जबकि बाद में उपज विक्रय करने वाले अपना भुगतान पा चुके हैं। इस गफलत के कारण भी बहुत से कृषकों का भुगतान शेष है।
रीति गई राखी, दीवाली और होली
दलहनी उपज बेचने के बाद भुगतान से वंचित किसानों की राखी और दीवाली रीति निकल गई और यही हाल होली का भी रहा। कृषकों का कहना है कि भुगतान पाने के लिए सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई सहित सभी फोरम में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या हल नहीं हो रही। आज किसानों के समक्ष आर्थिक समस्या है जिससे शादी विवाह जैसे सामाजिक दायित्व सहित तीज-त्यौहारों की खुशियां भी प्रभावित हो रही हैं।
मुख्यमंत्री कर चुके भुगतान की घोषणा
इस पूरे प्रकरण में अहम तथ्य यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बरमान प्रवास के दौरान एक-एक कृषक को भुगतान देने की घोषणा कर चुके हैं, उनके द्वारा की गई घोषणा के लगभग डेढ़ माह होने को है, लेकिन किसानों का भुगतान नहीं हुआ।
इनका कहना है
कृषकों का जो भुगतान रुका है, उसमें से कुछ जल्दी ही जारी होगी। जिन किसानों का भुगतान रुका है, वे अनुविभागीय कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा कराएं, यहां से एक सूची तैयार होगी जिसके आधार पर भुगतान जारी होगा।
एसके गवले जिला विपणन अधिकारी

 

Created On :   8 March 2018 2:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story