जिले में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के पंजीयन के लिये 49 केन्द्र स्थापित 16 जून तक कृषक करा सकते हैं अपना पंजीयन!

जिले में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के पंजीयन के लिये 49 केन्द्र स्थापित 16 जून तक कृषक करा सकते हैं अपना पंजीयन!
जिले में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के पंजीयन के लिये 49 केन्द्र स्थापित 16 जून तक कृषक करा सकते हैं अपना पंजीयन!

डिजिटल डेस्क | कटनी जिला आपूर्ति अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के पंजीयन के लिये तहसीलवार 49 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से जिले के कृषक अपना पंजीयन 16 जून तक करा सकेंगे। वर्ष 201-22 के लिये ग्राीष्मकालीन मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रुपये प्रति क्विंटल एवं उड़द के लिये 6000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जिले के किसान भाईयों से अपील की गई है कि वे अपनी सुविधा अनुसार किसी भी पंजीयन केन्द्र में अपनी ग्रीष्म कालीन फसल मूंग एवं उड़द का पंजीयन समयावधि में करा लें।

पंजीयन के लिये आवश्यक दस्तावेजों में कृषक की समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (राष्ट्रीयकृत एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के एकल खाते ही मान्य होंगे, जनधन, ऋण, नाबालिग व बंद एवं अस्थाई रुप से रोके गये खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे), मोबाईल नंबर, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टाधारी या सिकमीदार किसानों को वन पट्टे एवं सिकमी अनुबंध की प्रति उपलब्ध करा सकते हैं। कटनी तहसील अंतर्गत निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में सहकारी विपणन संस्था मर्या0 कटनी, प्राथमिक कृषि साख समिति कन्हवारा, प्राथमिक कृषि साख समिति पहाड़ी, प्राथमिक कृषिसाख सहकारी समिति चाका, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हीरापुर कौडिया शामिल हैं।

इसी प्रकार ढ़ीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख समिति पानउमरिया, प्राथमिक कृषि साख समिति खमतरा, प्राथमिक कृषि साख समिति ढीमरखेड़ा, प्राथमिक कृषि साख समिति दशरमन, प्राथमिक कृषि साख समिति सिलोड़ी, प्राथमिक कृषि साख समिति झिन्ना पिपरिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति देवरीमंगेला, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुरवारी, विपणन सहकारी समिति उमरियापान में पंजीयन कराया जा सकता है। बड़वारा तहसील अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख समिति बड़वारा, प्राथमिक कृषि साख समिति विलायतकला, प्राथमिक कृषि साख समिति अमाड़ी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नन्हवारा (सेझा), बरही तहसील अंतर्गत् प्राथमिक कृषि साख समिति बरही, प्राथमिक कृषि साख समिति पिपरिया कला, बहोरीबंद तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति कोड़ीया, प्राथमिक कृषि साख समिति बहोरीबंद, प्राथमिक कृषि साख समिति कुआं, प्राथमिक कृषि साख समिति कूड़न, प्राथमिक कृषि साख समिति बाकल, प्राथमिक कृषि साख समिति सिहुड़ी, प्राथमिक कृषि साख समिति बराही, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति इमलिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चाँदनखेडा, प्राथमिक कृषि साख समिति देवरीखरगवां में पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। वहीं रीठी तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति रीठी, प्राथमिक कृषि साख समिति बिलहरी, प्राथमिक कृषि साख समिति बड़गांव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तिलगवां, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति देवगांव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रैपुरा, और विजयराघवगढ तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति उबरा, प्राथमिक कृषि साख समिति सिंगोड़ी, प्राथमिक कृषि साख समिति विजयराघवगढ़, प्राथमिक कृषि साख समिति देवराकला, प्राथमिक कृषि साख समिति जिवारा, प्राथमिक कृषि साख समिति नन्हवारा, प्राथमिक कृषि साख समिति कारीतलाई, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सलैया कोहारी, स्लीमनाबाद तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति तेवरी, प्राथमिक कृषि साख समिति सलीमनावाद, प्राथमिक कृषि साख समिति पड़रभटा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धरवारा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धूरी में पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

Created On :   10 Jun 2021 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story