- Home
- /
- शॉट-सर्किट से तबेले में लगी आग में...
शॉट-सर्किट से तबेले में लगी आग में झुलसकर 49 मवेशियों की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, अमरावती । शॉट-सर्किट से मवेशियों के तबेले में आग लगने से 38 बकरियां व एक गाय की झुलसने से मौत होने का मामला सामने आया है। हादसे में पांच लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया गया है। जानकारी के मुताबिक भातकुली तहसील के निरुल गंगामाई निवासी शुभम खानंदे के घर को लगकर एक मवेशी का तबेला बनाया गया है, जहां 38 बकरियां और 1 गाय रखी हुई थीं। इसके अलावा मवेशियों के लिए चारा-पानी भी उस तबेले में ही रखा जाता था। शुभम खानंदे बुधवार की शाम अपने घर पर मौजूद थे। रात 8 बजे के दौरान घर की लाइट चालू-बंद होने लगी। जब शुभम ने बाहर आकर देखा तो शॉट-सर्किट होने से तबेले में आग लगने के चलते धुआं और आग की लपेटंे निकलती दिखाई दीं। आगजनी के कारण शोर-शराबा होते ही पड़ोसी व गांव के लोग दौड़े चले आए। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं दूसरी ओर इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई थी। लेकिन तब तक आग काफी मात्रा में बढ़ने से तबेले के भीतर मौजूद 38 बकरियां व एक गाय की झुलसने से माैत हो गई। पश्चात दमकल विभाग ने मौके पर पहंुच आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी अधिकारियों का मिलते ही तहसीलदार द्वारा घटनास्थल का पंचनामा कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भेजी गई। इस घटना में पांच लाख रुपए का नुकसान बताया गया है।
Created On :   23 Dec 2022 4:31 PM IST