अमरावती में शंकरबाबा पापलकर के 48 दिव्यांगों ने किया मतदान, नव दंपति ने भी डाला वोट

अमरावती में शंकरबाबा पापलकर के 48 दिव्यांगों ने किया मतदान, नव दंपति ने भी डाला वोट

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वरिष्ठ समाजसेवी शंकरबाबा पापलकर के आश्रमशाला के दिव्यांग व दिव्यचक्षु प्रौढ़ छात्र-छात्राओं ने गुरूवार को मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अचलपुर समीपस्थ वझ्झर में स्व.अंबादासपंत वैद्य मतिमंद, मूकबधिर बालगृह 1990  से स्थित है। वझ्झर से मतदान केंद्र दो किलोमीटर की दूरी पर रहने से इन दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन ने वाहन की व्यवस्था की। सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र-42  जिप प्राथमिक मराठी कन्या शाला, रूम नंबर 1 नेहरू मैदान अचलपुर कैम्प, व मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र-41  जिप प्राथमिक मराठी शाला-1 वझ्झर रखा गया। आश्रमशाला के दिव्यांग मतदाता सुबह 11 बजे मतदान करने पहुंचे।12  बजे तक मतदान हुआ। बालगृह के 48 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया।

Created On :   18 April 2019 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story