अमरावती ग्रामीण पुलिस विभाग के 464 कर्मियों के तबादले

464 personnel of Amravati Rural Police Department transferred
अमरावती ग्रामीण पुलिस विभाग के 464 कर्मियों के तबादले
पुलिस अधीक्षक बारगल ने घोषित की सूची अमरावती ग्रामीण पुलिस विभाग के 464 कर्मियों के तबादले

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस विभाग में अधिकारी व कर्मचारियों के तबादलों को लेकर पिछले दो सप्ताह से कयास लगाए जा रहे थे।   पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित की गई सूची में ग्रामीण पुलिस विभाग में कार्यरत 464 पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए है। 
महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम अंतर्गत जिला पुलिस आस्थापना मंडल व ग्रामीण पुलिस विभाग अंतर्गत कर्मचारियों के तबादलों को लेकर गत एक माह से तैयारी की जा रही थी। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल द्वारा अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए सोमवार को तबादले की सूची घोषित की गई है। 464 कर्मचारी इधर से उधर किए गए है। जिसमें 25 एएसआई, 67 हेडकांस्टेबल, 123 पुलिस माइक, 241 पुलिस सिपाही इसके अलावा एलसीपी आदि विविध विभाग के कर्मचारियों का समावेश है। जहां अब कर्मचारियों के पश्चात जल्द ही अधिकारियों के तबादलों की सूची घोषित होने को लेकर पुलिस महकमें में विविध तरह की चर्चा व्याप्त है। 
 

Created On :   18 Oct 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story