- Home
- /
- लोक अदालत में 46 मामलों का किया...
लोक अदालत में 46 मामलों का किया निपटारा
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर राज्य विधि सेवा प्राधिकरण मुंबई तथा जिला विधि सेवा प्राधिकरण गड़चिरोली के आदेश के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस समय कुल 46 मामले निपटाए गए । आदेश के तहत तहसील विधि सेवा समिति देसाईगंज अंतर्गत खटला पूर्व प्री-लिटिगेशन मामला, नियमित दीवानी व फौजदारी मामले में वादी व प्रतिवादी का विवाद समोपचार से मिटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था। इस समय कुल 46 मामले निपटाकर करीबन 28 लाख से अधिक रुपए प्राप्त हुए। प्रथम श्रेणी दीवानी व फौजदारी न्यायाधीश, कनिष्ठ स्तर देसाईगंज वडसा के मध्यस्थी केंद्र में सुबह 10.30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रीलिटिगेशन के 38 नियमित फौजदारी व दीवानी खटलों के 8 मामले ऐसे कुल 46 मामले निपटाकर इसमें कुल 28 लाख 60 हजार 444 रुपये वसूल कर मामलों का निपटारा किया गया। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को दीवानी व फौजदारी न्यायालय देसाईगंज के न्या.ए.आर. भडके, अधिवक्ता एड.वी. मेश्राम, एड. संजय गुरु, एड. मंगेश शेंडे, एड. किशोर चोपकार, एड.बी.ए. बांबोलकर, एड. खोब्रागडे, एड. दत्ता पिलारे, एड. प्रमोद बुद्ध व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता तथा लोकअदालत में विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक प्रबंधक, एसबीई प्रबधक, बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक, एमएसईबी, ग्राम पंचायत समेत वादी प्रतिवादी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अदालत के सफलतार्थ न्यायालय आस्थापना विभाग के सहायक अधीक्षक एम.सी. चव्हाण, वी.एस.महल्ले, चेतन भुर्रे, प्रवीण माटे, नरेंद्र लोंढे, रवि कामटकर, आदि कर्मचारियों ने परिश्रम किया।
Created On :   17 Aug 2022 2:52 PM IST