बिहार में कोरोना के 4,526 नए मरीज, सिर्फ पटना में मिले 1,956 संक्रमित

4,526 new corona patients in Bihar, 1,956 infected found only in Patna
बिहार में कोरोना के 4,526 नए मरीज, सिर्फ पटना में मिले 1,956 संक्रमित
कोविड-19 बिहार में कोरोना के 4,526 नए मरीज, सिर्फ पटना में मिले 1,956 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में शनिवार को 4,526 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो शुक्रवार की तुलना में करीब 1,500 ज्यादा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य की राजधानी पटना में 1,956 नए संक्रमित सामने आए हैं, जो राज्य के किसी भी जिले में सर्वाधिक है।

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 10 हजार 323 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें 4,526 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। शुक्रवार को राज्य में 3,048 नए मरीजों की पहचान की गई थी। राज्य में नए मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 12,311 तक पुहंच गई है। राहत की बात है कि इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

राज्य में रिकवरी रेट गिरकर अब 96.70 प्रतिशत हो गया है। आंकडों के मुताबिक, पहली बार राज्य के छह जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है। इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 1956 संक्रमित शामिल हैं, जबकि गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालंदा में 212 और सारण जिले में 110 नए संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा भोजपुर 77, दरभंगा में 73, पूर्वी चंपारण में 88 तथा सीतामढ़ी में 90 लोगों को संक्रमित पाया गया है। पटना में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7,072 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 704 संक्रमित संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने को लेकर राज्य भर में रात्रि कर्फ्यू सहित कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं, लेकिन संक्रमण की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है।

(आईएएनएस)

Created On :   8 Jan 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story