कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए

42 new cases of corona virus were reported in Madhya Pradesh
कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए
मध्य प्रदेश कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,93,655 हो गई है।

इन 42 नए मामलों में से इंदौर में 22, भोपाल में 12, उज्जैन में 5 और जबलपुर, खंडवा और खरगोन में एक-एक मामला सामने आया है।

इस बीच, राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 243 हो गए, जबकि सकारात्मकता

दर 0.06 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटों में लगभग 60,650 सैंपल का परीक्षण किया गया। इस तरह परीक्षण किए गए लगभग 1,500 में से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।

शनिवार को इस बीमारी से कुल 18 लोग ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,82,891 हो गई।

कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,532 हैं।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 1 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच, मध्य प्रदेश में कुल 470 कोरोना संक्रमण दर्ज किए गए, जिनमें से 363 इंदौर (187) और भोपाल (176) से सामने आए।

 

(आईएएनएस)

Created On :   26 Dec 2021 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story