- Home
- /
- अकोला में एक साथ मिले 42 कोरोना...
अकोला में एक साथ मिले 42 कोरोना पाजिटिव, 137 हुई संख्या
डिजिटल डेस्क,अकोला। अकोला जिले में एक साथ42 कोरोना पाजिटव मिलने से यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 137 हो गई है।कोरोना मरीजों की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है उसे देखते हुए आने वाले दिनों में अकोला महानगर कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में प्रदेश में चिन्हित हो सकता है। जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि यदि बडे़ पैमाने पर मरीज निकले तो उन्हें कहां रखकर उनका इलाज करें? दूसरी ओर इलाज करने वाले डाक्टर स्वयं कोरोना बाधित हो रहे हैं। जिससे मरीजों की चिकित्सा को लेकर चिकित्सकों में भी असंमजस की स्थिति बन सकती है।
प्रशासन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले अकोला महानगर में कोरोना के 42 पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। इतना ही नहीं कोरोना ने महानगर समेत जिले के ग्रामीण इलाकों में घुसपैठ भी की है। पातूर, बालापुर व अकोला तहसील के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज पाए जाने से ग्रामीण इलाकों में भी चिंता जताई जा रही है। कोरोना के 42 नए मरीजों के मिलने के बाद अब जिले में कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या 137 हुई है। इसमें से 12 की मृत्यु हुई है, तथा 14 लोग ठीक होने के बाद घर वापस चले गए हैं। लिहाजा वर्तमान समय में 111 मरीजों का इलाज जीएमसी में चल रहा है। महानगर में अब 17 इलाके कन्टेनमेंट जोन में आ गए हैं। शुक्रवार को जिले में एक महिला मरीज की मौत ने मृतकों का आंकड़ा 12 तक पहुंचा दिया है
कोरोना बाधित क्षेत्र
अकोला महानगर समेत जिले की अन्य तहसीलों में इन दिनों कोरोना विकराल रुप धारण करता जा रहा है। जिसमें सर्वाधिक महानगर के बैद पुरा, पिंजारी गली, अकोट फैल,सिंधी कैम्प, कृषि नगर, न्यू भीम नगर, कंवर नगर, मोमीन पुरा, फतेह चौक, मो.अली रोड, ताज़ नगर, अगर वेस, मेहरे नगर, कमला नगर, सुधीर कालोनी, शिवर, कोतवाली क्षेत्र, कोठडी बाजार, लाल बंगला, गुलजार पुरा, दाना बजार, खंगर पुरा, न्यू राधाकिसन प्लाट, माली पुरा,सराफा बाजार,अलसी प्लाट,राठी मार्केट, उगवा, शिवनी, अंत्री, बालापुर, पातूर से मरीज पाए गए हैं।
वृध्दा की मौत
शुक्रवार को 78 वर्षीय वृध्द महिला की इलाज के दौरान मौत हुई यह महिला 1 मई को इलाज के लिए भर्ती कराई गई थी। 5 मई को इसकी रिपोर्ट पाजिटिव मिली थी। इलाज के दौरान ही 8 मई को इसकी मौत हुई
एक पार्षद भी बाधित
महानगर में एक साथ 42 मरीज कोरोना पाजिटिव मिले हैं। एक दिन में अब तक की यह सबसे अधिक पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा रहा है। सूत्रों के अनुसार पाजिटिव मरीजों में एक पार्षद भी शामिल है।
Created On :   9 May 2020 10:09 AM IST