नांदेड़ जिले में मिले 42 कोरोना पॉजिटिव, तीन की मौत

42 corona positive found in Nanded district, three dead
नांदेड़ जिले में मिले 42 कोरोना पॉजिटिव, तीन की मौत
नांदेड़ जिले में मिले 42 कोरोना पॉजिटिव, तीन की मौत

डिजिटल डेस्क,नांदेड़। जिले में बुधवार को 263 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें से 201 की निगेटिव, जबकि 42 की पॉजिटिव आई है। कुछ की रिपोर्ट अनिर्णित है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 732 हो गई है। बुधवार तड़के  देगलूर के 58 वर्षीय व्यक्ति व कंधार की 46 वर्षीय महिला और मंगलवार रात में कासरली त. बिलोली की 62 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इन मरीजों का नांदेड़ के विष्णुपुरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। मरीजों को उच्च रक्तदाब, मधुमेह और सांस की बीमारियों से पीड़ित थे। अब जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 पर पहुंच गई है।

बुधवार को पंजाब भवन कोविड केयर सेंटर के 8 मरीज, मुखेड़ कोविड केयर सेंटर के 9 मरीज, डॉ.शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज, विष्णुपुरी से 1 रोगी, एक निजी अस्पताल से 2 रोगी और औरंगाबाद से संदर्भित 2 रोगियों सहित कुल 22 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वस्थ मरीजों की संख्या बढ़ कर 412 हो गई है। कुल 732 मरीजों में से 39 की मौत हो चुकी है और 412 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शेष 281 रोगियों में से डॉ. शंकरराव चव्हाण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज विष्णुपुरी में नांदेड़ में 74 मरीज, पंजाब भवन कोविड केयर सेंटर में 86 मरीज, मुखेड़ कोविड केयर सेंटर में 32, नायगांव कोविड केयर सेंटर में 14 मरीज, जिला अस्पताल में 11 मरीज हैं। 15 बिलोली कोविड केयर सेंटर में मुदखेड़ कोविड केयर सेंटर में 5 मरीज, किनवट कोविड केयर सेंटर में 2 मरीज, हडगांव कोविड केयर सेंटर में 2 मरीज, देगलुर कोविड केयर सेंटर में 11 मरीज, माहुर कोविड केयर सेंटर में 1 मरीज और नांदेड़ के एक निजी अस्पताल में 23 मरीज हैं। औरंगाबाद में संदर्भित हैं।

बुधवार को इन परिसरों में मिले मरीज
संक्रमितों मरीजों में गंगाचाल नांदेड़ की दो महिलाएं  24, 52 वर्ष, विजय नगर 40 वर्षीय पुरुष, पुराना मोंढा 52 वर्षीय पुरुष, छत्रपति चौक पुरुष उम्र 44, सनमान गार्डन, बाजीराबाद नांदेड़ पुरुष आयु 28 वर्ष, तारोडा नाका पुरुष आयु 24 वर्ष, शिवरोड खंडोबा चौक रंगनाथनगर पुरुष आयु 33 वर्ष, वाजेगांव त.नांदेड़ पुरुष आयु 20 वर्ष, धनेगांव नांदेड़ पुरुष आयु 18, 29 वर्ष, देगलुर रोड महिला आयु 65 वर्ष, मोतेवार गली त.देगलूर पुरुष आयु 39 वर्ष, नागोबा मंदिर त.देगलुर 1 पुरुष आयु 45 वर्ष, मोतेराम ताडा त.देगलूर  पुरुष आयु 60 वर्ष, होटल बेस त.देगलूर महिला की उम्र 32 साल, अबिका नगर त.देगलूर  महिला उम्र 72 वर्ष, आनंदनगर त.देगलूर पुरुष आयु 60 वर्ष, महुर त.माहुर  पुरुष आयु 38 वर्ष, कुंतूर त.नायगांव  पुरुष आयु 50 वर्ष, बालाजी नगर, नसी त.नायगांव महिला 66वर्ष, कासरली त.बिलोली के 8 नागरिक जिसमें 6 पुरुष आयु 22 वर्ष, 42, 32, 60, 60, 65, महिलाएं आयु 24, 55 की है। इसी तरह परतपुर त.मुखेड़ पुरुष आयु 60 वर्ष, मुक्रमाबाद त.मुखेड़ 1 पुरुष आयु 42 वर्ष, मु.पोस्ट.बामणी त.मुखेड 4पुरुष आयु 23 वर्ष 24, 28 .55, गंगाखेड़ त.गंगाखेड़ जिला परभणी के 2 पुरुष 75 वर्ष,  महिला आयु 60 वर्ष उदगीर जि.लातूर के 4 मरीज जिसमें  पुरुष आयु 23 वर्ष 24, 26,  महिला आयु 47 वर्ष, लातूर सिटी की महिला आयु 42 वर्ष शामिल है।  इस समय 281 पॉजिटिव रोगियों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें 24 की हालत (12 महिला मरीज और 12 पुरुष मरीज) गंभीर है।

Created On :   15 July 2020 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story