कोरोना के 40,499 नए मामले, 21 मौतें

Coronavirus Karnataka Updates Today: 40,499 new cases of corona, 21 deaths
कोरोना के 40,499 नए मामले, 21 मौतें
कर्नाटक कोरोना के 40,499 नए मामले, 21 मौतें
हाईलाइट
  • कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट 18.80 प्रतिशत

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु । कर्नाटक ने बुधवार को कोरोना के 40,499 नए मामले सामने आएं , वहीं 23,209 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 21 मौतें भी हुईं है। कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट 18.80 प्रतिशत है। राज्य में कुल सक्रिय मामले 2,67,650 है। दर्ज किए गए केसों में मृत्यु दर 0.05 प्रतिशत है। कर्नाटक ने राज्य में मंगलवार (18 जनवरी) को 8,353 डिस्चार्ज के मुकाबले 41,457 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं।

राज्य सरकार पहले ही शुक्रवार तक वीकेंड और नाइट कर्फ्यू हटाने के संकेत दे चुकी है। ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 766 थी और राज्य में 2,956 सक्रिय डेल्टा मामलों का इलाज किया जा रहा है। बेंगलुरु अर्बन में शहर में 24,135 मामले दर्ज किए गए।

बेंगलुरु अर्बन ने मंगलवार (18 जनवरी) को 4,514 लोगों को डिस्चार्ज किया, सात मौतें हुई, वहीं 25,595 नए मामले दर्ज किए गए। बेंगलुरु में बुधवार को 18,081 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। कुल सक्रिय मामले 1,84,377 है, और शहर में पांच मौतें हुई हैं। तुमकुरु जिले (1,804) में बेंगलुरु के बाद सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। उसके बाद हसन (1,785), मैसूर (1,341) और मांड्या (1,340) हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   20 Jan 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story