नागपुर के 28 सेंटर पर 4041 लोगों को लगी वैक्सीन

4041 people got vaccinated at 28 centers in Nagpur
नागपुर के 28 सेंटर पर 4041 लोगों को लगी वैक्सीन
नागपुर के 28 सेंटर पर 4041 लोगों को लगी वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की शहर के वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ लगी रही। गुरुवार को 28 सेंटर पर 4041 लोगों को टीके लगाए गए। अनेक केंद्रों पर वैक्सीन नहीं मिलने से लोगों निराश लौटे। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रति सेंटर पर प्रतिदिन 100 वैक्सीन लगाने का नियोजन किया गया है। कोरोना वॉरियर, फ्रंट लाइन वर्कर, 60 से अधिक वर्ष उम्र के वरिष्ठ नागरिक तथा 45 वर्ष के कोमार्बिड व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है। शहर में सरकारी तथा निजी अस्पताल में 28 सेंटर पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लक्ष्य से आगे जाकर 2800 की जगह 4041 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने वालों में 2550 वरिष्ठ नागरिक, 510 कोमार्बिड व्यक्ति, 298 स्वास्थ्यकर्मी, 320 फ्रंटलाइन वर्कर को पहला डोज दिया गया। 361 स्वास्थ्यकर्मी तथा 2 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज दिया गया। 

लैब पर 1 लाख का दंड , फेंका था जैविक कचरा
मनपा के एनडीएस टीम ने 7 प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और एक लैब द्वारा जैविक कचरा अनधिकृत स्थान पर फेंके जाने के खिलाफ 1 लाख 45 हजार रुपए का दंड वसूल किया। टीम ने एस.आर. लिमिटेड लैब के डॉ. निरंजन नायक, टेंपल बाजार रोड पर बायो-मेडिकल कचरा सामान्य कचरे के साथ अनधिकृत स्थान पर फेंके जाने पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। गुरुवार को टीम ने 112 प्रतिष्ठानों व मंगल कार्यालय की जांच की। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देश अनुसार एनडीएस टीम के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में जोन स्तर पर एनडीएस ने कार्रवाई की। 

Created On :   5 March 2021 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story