आश्रमशाला में बालिका अत्याचार मामले में 40 छात्राओं से पूछताछ 

40 girl students interrogated in ashramshala girl atrocities case
आश्रमशाला में बालिका अत्याचार मामले में 40 छात्राओं से पूछताछ 
आरोपी अधीक्षक पुलिस हिरासत में आश्रमशाला में बालिका अत्याचार मामले में 40 छात्राओं से पूछताछ 

डिजिटल डेस्क, भद्रावती(चंद्रपुर)। भद्रावती तहसील के एक आवासीय आश्रमशाला के कक्षा आठवी की छात्रा के साथ हुए अत्याचार मामले की जांच ‘विशेष टीम’ को सौंपी गई है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे के मार्गदर्शन में पुलिस उपविभागीय अधिकारी आयुष नोपानी तथा दो महिला पुलिस उपनिरीक्षक की टीम गठित कर इस मामले की जांच शुरू की गई हंै। बता दें कि बालिका के साथ अत्याचार मामले में पुलिस ने छात्रावास के अधीक्षक संजय इटनकर को गिरफ्तार किया है।

न्यायालय ने आरोपी को 10 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले की जांच के दौरान विशेष टीम ने आश्रमशाला की 40 निवासी छात्राओं से पूछताछ करते हुए अधीक्षक का छात्राओं के साथ नियमित व्यवहार कैसे होता है और उनका व्यवहार कैसा था। इसकी जानकारी ली। वहीं इन लड़कियों के माता-पिता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बता दें कि पीड़ित बालिका का नागपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार शुरू हैं। यहां भद्रावती की एक महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया गया हंै। पीड़ित बालिका की मानसिक हालत ठीक नहीं होने से स्वस्थ होने के बाद उसे पूछताछ की जाएगी। ऐसी जानकारी मिली हंै। इस संदर्भ में पुलिस उपविभागीय अधिकारी आयुष नोपानी से संपर्क करने पर उन्होंने इस मामले की जांच शुरू होने की बात बताई।
 

Created On :   11 Aug 2022 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story