खेल मैदान के गेट से दबकर हुई बालिका की मौत, मामला दबाने किए प्रयास

4 year old girl was killed by the gate breakdown while playing
खेल मैदान के गेट से दबकर हुई बालिका की मौत, मामला दबाने किए प्रयास
खेल मैदान के गेट से दबकर हुई बालिका की मौत, मामला दबाने किए प्रयास

डिजिटल डेस्क  करेली/नरसिंहपुर । समीपस्थ ग्राम पंचायत शाहपुर में  खेल ग्राउंड में खेलते समय गेट टूटने से 4 वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी। मामले को रफा दफा करने की नाकाम कोशिश भी की गई, लेकिन घायल बालिका के उपचार के कारण मामला पुलिस तक पहुंच गया। ग्राम के जागरुक ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की है।  
मरम्मत अभाव में टूटा गेट बच्ची की मौत
ग्राम के खेल ग्राउंड में घटिया निर्माण और गुणवत्ता का उदाहरण परिसर की चार दीवारी और लोहे का गेट खुद बता रहा है। वहीं खेल ग्राउंड में लगे लोहे का लगभग 2 क्विंंटल वजनी गेट के नीचे ग्राम की चंादनी पिता राजेश कहार उम्र लगभग 4 वर्ष के दब गई थी। जिसके बाद परिजन बच्ची का उपचार कराने करेली अस्पताल लाये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जिस पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 6 कायम कर जांच विवेचना में लिया है।
यह है मामला
मृतक की मां का कहना है घटना के दिन पर्व स्नान के लिए गांव के लोग नर्मदा गये हुए थे, घर के सदस्य भी मजदूरी करने गये थे। बच्ची के दबने की सूचना उसके बेटे ने दी उसने बड़ी मुश्किल से गेट के नीचे से घायल बेटी को निकाला। लोगों की मदद से इलाज के लिए पहुंचे थे।
नहीं कराया सुधार
ग्रामीणों का कहना है कि गेट के टूट जाने की जानकारी ग्राम पंचायत को पूर्व में भी दी गई थी परन्तु मरम्मत न कराये जाने के कारण यह दुखद घटना घट गई। जिसमें 4 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना के बाद पंचायत के लोग न तो घटना स्थल पर आये न ही टूटे गेट की मरम्मत करा रहे है वही इसी मैदान का दूसरा गेट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है जो कभी भी गिर सकता है और इसी प्रकार की घटना की पुर्नवृत्ति हो सकती है।
अब भी यही हाल
गांव की लगभग 4 वर्षीय चांदनी कहार की लोहे के गेट गिरने के बाद मौत होने की घटना से अब तक ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की संवेदनहीनता के चलते मृतक बालिका के परिजन से मिलने तक नही पहुंचे परिजनों को इस दुखद घटना का ढांढस बंधाना तो दूर घटना के दिन से अभी तक टूटा गेट घटना स्थल पर ही यथावत पड़ा हुआ है वही घटना के दौरान बालिका की चप्पल भी घटना स्थल पर गेट के नीचे अभी भी दबी पड़ी है।
इनका कहना है।
गेट के गिरने से बालिका की मौत की जानकारी पंचायत को है लेकिन इस गेट और निर्माण का कार्य पिछले कार्यकाल में हुआ था जल्द ही टूटे गेट की मरम्मत कराई जायेगी। शासन द्वारा जो भी आर्थिक सहायता संभव होगी पीडित परिवार को दी जायेगी।
 राजेश कौरवग्राम पंचायत सचिव

 

Created On :   31 Jan 2018 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story