- Home
- /
- खनिज के अवैध परिवहन में पकड़े गए 4...
खनिज के अवैध परिवहन में पकड़े गए 4 वाहन
डिजिटल डेस्क,सतना। खनिज के अवैध परिवहन के मामले में रामपुर और रामनगर तहसील में 4 वाहन पकड़े गए हैं। इन सभी वाहनों को पुलिस थाना और चौकी में खड़ा कराया गया है। इन सभी के खिलाफ खनिज के अवैध परिवहन के मामले में कार्यवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक खनिज निरीक्षक आशुतोष मिश्रा और रामसुशील चौरसिया के द्वारा रामपुर बाघेलान के बेला में गिट्टी से लोड ट्रक यूपी 65 जीटी 2425 को रोककर खनिज से लोड दस्तावेज चेक किए। इस वाहन में क्षमता से अधिक गिट्टी लोड पाई गई, जो बेला के क्रशर से यूपी प्रयागराज जा रहा था, जिसे बेला चौकी में खड़ा कराया गया है।
इसी तरह रामपुर बाघेलान में रेत से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 2017 में क्षमता से अधिक रेत पाई गई। इस वाहन को रामपुर बाघेलान थाने के सुपुर्द किया गया है। इसी तरह रामनगर में तहसीलदार एलआर जांगड़े और टीआई रोहित कुमार ने बेला घाटी में हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेडी 5765 को रोककर तलाशी ली तो उसमें क्षमता से ज्यादा रेत लोड पाई गई। वहीं चालक विजेन्द्र बैस पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी झिन्ना, रेत परिवहन के दस्तावेज भी नहीं पेश कर पाया, लिहाजा हाइवा को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है। इसके अलावा बाबूपुर चौकी क्षेत्र में पत्थर से लोड एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है। यह ट्रैक्टर अवैध रूप से सगमनिया से स्टोन क्रशर पत्थर लेकर जा रहा था, जिसे जब्त कर बाबूपुर पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया है।
Created On :   29 Oct 2022 8:20 PM IST