जिप शाला में स्थायी मुख्याध्यापक समेत शिक्षकों के 4 पद रिक्त

4 posts of teachers including permanent headmaster vacant in Zip Shala
जिप शाला में स्थायी मुख्याध्यापक समेत शिक्षकों के 4 पद रिक्त
चंद्रपुर जिप शाला में स्थायी मुख्याध्यापक समेत शिक्षकों के 4 पद रिक्त

डिजिटल डेस्क, दाताला(चंद्रपुर)। राज्य सरकार ने कम विद्यार्थी संख्या वाली पाठशालाओं को बंद करने का निर्णय लेकर एक आदेश जारी किया है किंतु जिला परिषद की दाताला स्कूल में कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या 250 है।  इस शाला में आज भी कुल 10 शिक्षकों में से स्थायी मुख्याध्यापक सहित कुल 4 पद रिक्त होने की वजह से कार्यरत शिक्षकों पर काम का अतिरिक्त बोझ आ रहा है और विद्यार्थी शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं। इसलिए 15 दिसंबर तक रिक्त पद न भरें जाने पर आंदोलन की चेतावनी अभिभावकों ने दी है। यहां की शाला में 5वीं से 8वीं तक कक्षाएं हंै। नियमानुसार प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए 150 से अधिक विद्यार्थी संख्या होती है।  वर्ष 2014 में में विद्यार्थियों की संख्या 150 नहीं थी  किंतु 2014 के बाद यहां की संख्या निरंतर बढ़ी जो अब 250 से अधिक है। बावजूद इसके यहां स्थायी रूप  से प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है। 

अन्यथा करेंगे आंदोलन
इस विषय को लेकर अभिभावक सभा का आयोजन किया गया। िशक्षकों के अभाव में िवद्यार्थियों के हो रहे शैक्षणिक नुकसान से अभिभावकों को अवगत करवाया गया। जिस पर नाराज होकर अभिभावकों ने सभी रिक्त पद तत्काल भरने की मांग की। सभा के बाद हुई शाला प्रबंधन समिति की सभा में िरक्त पदों को भरने का प्रस्ताव पािरत किया गया। समस्या को गंभीरता से लेकर इस आशय का निवेदन िजप सीईओ के अलावा पालकमंत्री, सांसद, विधायक एवं शिक्षाधिकारी को िदया गया। इसमें शिक्षकों के रिक्त पद तत्काल भरने की मांग की गयी। वही 15 दिसंबर तक रिक्त पदों के न भरने पर मजबूूर होकर आंदोलन की चेतावनी भी िनवेदन में दी गयी है।
 

Created On :   24 Nov 2022 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story