विद्या परिषद की 8 में से 4 सीटें खुला प्रवर्ग के लिए आरक्षित

4 out of 8 seats of Vidya Parishad reserved for open category
विद्या परिषद की 8 में से 4 सीटें खुला प्रवर्ग के लिए आरक्षित
गड़चिरोली विद्या परिषद की 8 में से 4 सीटें खुला प्रवर्ग के लिए आरक्षित

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली।  विश्व विद्यालय अधिनियम 2016 के तहत गोंडवाना विश्व विद्यालय के विद्या परिषद पर प्रतिनिधित्व करने के लिए हाल ही में चुनाव की घोषणा की गयी थी।  प्रक्रिया के तहत बुधवार को कुलपति डा. प्रशांत बोकारे की अध्यक्षता में विद्या परिषद के लिए आरक्षण की घोषणा की गयी। इसमें विद्या परिषद की कुल 8 सीटों में से 4 सीटें खुले प्रवर्ग के लिए आरक्षित की गयी। इसमें एक सीट खुले प्रवर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गयी है। विज्ञान व तकनीकी विद्या परिषद खुला प्रवर्ग, वाणिज्य व प्रबंधन खुला प्रवर्ग, मानव विज्ञान विद्याशाखा खुला प्रवर्ग, अंतरविद्या शाखीय अभ्यास खुला प्रवर्ग महिला और विज्ञान व तकनीकी अनुसंधान अन्य पिछड़ा वर्गीय, वाणिज्य-प्रबंधन अनुसंधान अनुसूचित जनजाति, मानव विज्ञान विद्याशाखा अनुसंधान घुमक्कड़ जनजाति और अंतरविद्या शाखा अनुसंधान की सीट अनुसूचित जाति के लिए अारक्षित की गयी। इस समय विवि के प्रभारी कुलसचिव और चुनाव निर्वाचन अधिकारी डा. अनिल चिताड़े प्रमुखता से उपस्थित थे। 

डा. हिरेखण होंगे विवि के नए कुलसचिव 
गोंडवाना विश्व विद्यालय के नए कुलसचिव के रूप में डा. अनिल हिरेखण की नियुक्ति बुधवार को राज्यपाल कार्यालय द्वारा की गयी। वर्तमान में डा. हिरेखण नागपुर के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्व विद्यालय के उपकुलसचिव के रूप में कार्यरत है। वर्ष 1999 से 2003 की कालावधि में डा. हिरेखण रामटेक के कवि कुलगुरू इंस्टीट्यू्ट ऑफ टेक्नॉलाॅजी एंड साईन्स शाखा में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थे। वर्ष 2017 में उन्होंने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के रूप में जिम्मेदारी संभाली। जून 2021 से अब तक वे नागपुर विवि में उपकुलसचिव के रूप में कार्यरत है। गोंडवाना विवि में उनकी नियुक्ति के कारण अब विवि को स्थायी कुलसचिव प्राप्त हुआ है। 

 

Created On :   21 July 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story