- Home
- /
- कोयला खदान हादसे में 4 लोगों की मौत
कोयला खदान हादसे में 4 लोगों की मौत
By - Bhaskar Hindi |7 March 2022 2:31 PM IST
तेलंगाना कोयला खदान हादसे में 4 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। रामागुंडम की एक खदान में सोमवार को हुए हादसे में चार लोगों की जिंदा दफन होने से मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में तीन कोयला खनिक और सरकारी स्वामित्व वाली सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) का एक प्रबंधक शामिल है।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि खदान की छत गिरने के बाद यह हादसा हुआ क्योंकि कोयला सतह पर लाया जा रहा था। चश्मदीदों ने बताया कि दुर्घटना के समय खनिक कोयला उत्खनन काम में व्यस्त थे।
एससीसीएल अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पेद्दापल्ली जिले में रामागुंडम, राज्य की राजधानी हैदराबाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर है।
(आईएएनएस)
Created On :   7 March 2022 6:30 PM IST
Tags
Next Story