भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 4 घायल

4 killed, 4 injured in horrific road accidents
भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 4 घायल
नागपुर भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 4 घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोंढाली, सावनेर/ देवलापार। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए। घटना कोंढाली, सावनेर और देवलापार इलाके में हुई। कोंढाली में ट्रक-कार भिड़ंत में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। पति-पत्नी गंभीर जख्मी हो गए। सावनेर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने उड़ा दिया। देवलापार में खड़े पिकअप वाहन को कंटेनर ने टक्कर मारी, जिससे एक की मौत हुई और दो जख्मी हो गए।

हाईवे पुलिस चौकी के समीप हादसा : नागपुर-अमरावती मार्ग पर कोंढाली से करीब 7 किलोमीटर दूर खुर्सापार में हाईवे पुलिस चौकी के पास सोमवार की सुबह 8.30 बजे के दरमियान ट्रक (क्रमांक एम एच 45 ए ई- 6399) व कार (क्रमांक एम एच 03 सी डी-1168) के बीच भिड़ंत में हो गई। औरंगाबाद से मध्यप्रदेश जा रही कार के चालक आदित्य सुखदेव माने (24) मॉडल कॉलोनी दीप बंगला पुणे, यात्री बिसेन पवन मराठे (22) बालाघाट निवासी की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार यात्री रितू संपतलाल पंचेश्वर (28) और संपतलाल कमल पंचेश्वर (35) धोबीघाट बालाघाट निवासी गंभीर जख्मी हो गए। दोनों को नागपुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया। हादसे में कार चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया था। कोंढाली थाने के एएसआई हरीश सरोदे, बाबूलाल राठोड़, नायब सिपाही रणजीत जाधव, माधवराव गुट्टे मौके पर पहुंचे थे। बता दें कि कोंढाली मार्ग पर फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू है, जिसके चलते एक ही लेन से यातायात शुरू है।  

बाइक सवार को उड़ाया
सावनेर-काटोल मार्ग पर सावंगी के समीप ईंट-भट्टा के पास रविवार की रात करीब 10 बजे दादाराव बापुराव जिवतोडे (55) तिष्ठी, बड़ी तहसील कलमेश्वर निवासी बाइक (क्र. एम एच 40 ए जे- 4539) से सावनेर की ओर जा रहे थे। सावनेर से तेज रफ्तार से आ रहे वाहन (क्र. एम एच 31 एफ आर - 8953) ने  टक्र मार दी। दादाराव जिवतोडे की मौत हो गई। सावनेर पुलिस थाने के एएसआई राजेन्द्र यादव मामले की जांच कर रहे हैं।

पिकअप को कंटेनर ने मारी टक्कर
रविवार की रात 11 से 12 बजे के दरमियान देवलापार थाना क्षेत्र के ग्राम पवनी के पास पिकअप वाहन (क्रमांक एमपी 22 जी-3618) सड़क किनारे खडा था। इंडिकेटर शुरू होने के बावजूद हाईवे क्रमांक 44 पर जबलपुर से नागपुर आ रहे कंटेनर (क्रमांक के ए- 51 ए एच - 0615) ने  टक्कर मारी। पिकअप के चालक रविशंकर प्रकाश राऊत (45) पिपरवानी, मध्य प्रदेश निवासी को गंभीर चोटें आईं। उनकी मौत हो गई। पिकअप में सवार मेहताब निर्मल राठौड़ (48) पिपरवानी और शिवाजी रामदास राठौड़ (42) निवासी तूरोरी, उमरगा उस्मानाबाद निवासी को चोंटे आईं। दोनों  को मेडिकल अस्पताल नागपुर भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव  परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी कंटेनर चालक महेंद्र कुमार दर्शनुराम ठाकुर (39) वार्ड क्रमांक 1, गोरट सपेडू पालमपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। देवलापार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Created On :   28 Feb 2023 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story