- Home
- /
- गड़चिरोली में 150 करोड़ से बनेंगे 4...
गड़चिरोली में 150 करोड़ से बनेंगे 4 ब्रिज

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए राज्य सरकार गंभीर है। विकास के लिए अब निधि की कमी नहीं होगी। जिले के विभिन्न 4 स्थानों पर बड़े पुल निर्माण करने के लिए 150 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की गयी है। मंत्रालयीन स्तर पर इन कार्यों का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। पुलिस विभाग में कार्यरत जवानों के लिए सभी सुविधायुक्त निवासस्थान के अलावा जिले में सड़कें और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहंुचाने राज्य सरकार कटिबद्ध है। यह विचार मरदिनटोला पहाड़ी परिसर में शनिवार को एक साथ 26 नक्सलियों को मार गिराने की घटना के बाद गड़चिरोली पहुंचे राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक पत्र परिषद में रखे।
अपने एक दिवसीय गड़चिरोली जिला दौरे पर पहुंचे राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने सर्वप्रथम शहीद परिवार के सदस्यों को भेंट दी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शहीद परिजनों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। इन ज्ञापनों पर गंभीरता से ध्यान देकर सभी मांगों का निवारण युद्धस्तर पर करने का आश्वासन उन्होंने इस समय दिया। साथ ही यह परिवार हमारा परिवार होकर इन पर कभी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, ऐसा विश्वास भी दिलाया। पत्र परिषद में अतिरिक्त पुलिस महासंचालक भूषणकुमार उपाध्याय, नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस महानिरीक्षक छेरिंग दोरजे, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदिप पाटील, पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे, समीर शेख आदि उपस्थित थे।
Created On :   16 Nov 2021 2:04 PM IST