नक्सलियों तक विस्फोटक पहुंचानेवाले 4 गिरफ्तार, 1 फरार

4 arrested for delivering explosives to Naxalites, 1 absconding
नक्सलियों तक विस्फोटक पहुंचानेवाले 4 गिरफ्तार, 1 फरार
कार्रवाई नक्सलियों तक विस्फोटक पहुंचानेवाले 4 गिरफ्तार, 1 फरार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैै। अहेरी तहसील के भंगारामपेठा क्षेत्र में चल रहे नक्सल खोज मुहिम के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को विस्फोटक और अन्य सामग्री पहुंचाने वाले 4 नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया है,जबकि एक आरोपी घटनास्थल से फरार बताया गया है। इस कार्रवाई से नक्सलियों के मनसूबे एक बार फिर नाकाम हुए हंै। गिरफ्तार नक्सल समर्थकों मंे तेलंगाणा राज्य के करीमनगर जिले के आसिफनगर निवासी राजू गोपाल सल्ला (31), अहेरी तहसील के भंगारामपेठा निवासी काशिनाथ उर्फ रवी मुल्ला गावडे (24), साधु लच्चा तलांडी (30) और आसिफनगर निवासी मोहम्मद कासिम शादुल्ला का समावेश है। भंगारामपेठा निवासी छोटू उर्फ सिनु मुल्ला गावडे फरार बताया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहेरी तहसील के जिमलगट्‌टा उपविभाग के तहत अाने वाले दामरंचा उपपुलिस थाना के भंगारामपेठा क्षेत्र में पुलिस उपनिरीक्षक सचिन घोडके के नेतृत्व में पुलिस थाना के जवान और क्यूआरटी के जवान नक्सल खोज मुहिम पर तैनात थे। इस दौरान तेलंगाना राज्य से होकर छत्तीसगढ़ होते हुए नक्सलियों को विस्फोटकों के साथ अन्य सामग्री पहुंचाए जाने की गुप्त जानकारी जवानों को मिली। इस जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जाल बिछाया और चार आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों से 3 हजार 500 मीटर के 10 वायर के बंडल के साथ अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गयी है। 
 

Created On :   21 Feb 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story