- Home
- /
- विद्यापीठ सीनेट चुनाव के लिए 364...
विद्यापीठ सीनेट चुनाव के लिए 364 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सीनेट चुनाव को लेकर माहोल गरमा गया है। सीनेट के अब तक 364 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। गुरुवार 27 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। 4 नवंबर को नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनावी मैदान में कायम उम्मीदवारों का सही आंकड़ा पता चलेगा। संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के 39 सदस्यीय सीनेट हैं। जिसमें 10 प्रिसिंपल, 10 स्नातक छात्र, 10 प्रोफेसर, प्रबंधन के लिए 6 प्रतिनिधि और विद्यापीठ के तीन शिक्षकों का समावेश है। इसके लिए अब तक चार अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र के 364 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। दो दिन पहले प्राचार्य फोरम के 9 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। प्रचार्य मंच द्वारा दाखिल किया गया यह नामांकन इस चुनाव में पहला था।
पश्चात चार संवर्ग की उम्मीदवारी दाखिल की गई। मंगलवार की शाम यह संख्या 364 पर पहुंचने की जानकारी विद्यापीठ चुनाव विभाग द्वारा दी गई। 39 सदस्यीय सीनेट के चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। विद्यापीठ द्वारा पिछले सप्ताह शैक्षणिक परिषद और अभ्यास मंडल के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है तथा नामांकन आवेदन गुरुवार 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक स्वीकारे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन की जांच-पड़ताल की जाएगी और 28 अक्टूबर को वैध नामांकनों की सूची प्रकाशित कर उम्मीदवारों को नामांकन वापसी के लिए 4 नवंबर तक का समय दिया गया है। उसके बाद 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर को वोटों की गिनती कराई जाएगी।
Created On :   27 Oct 2022 2:30 PM IST