आयुष्यमान योजना में कोरपना के 34,238 लाभार्थी शामिल
डिजिटल डेस्क, गड़चांदुर(चंद्रपुर)। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना और राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना को मिलाकर आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत कुल 1209 उपचार व सर्जरी मरीजों को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से 5 लाख तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है। कोरपना तहसील में इस योजना अंतर्गत 34 हजार 238 लाभार्थियों का समावेश किया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी का चयन वर्ष 2011 में करायी गयी ‘सामाजिक, आर्थिक एवं जातिवार जनगणना' के आधार पर है तथा इस सूची में नामित व्यक्ति ही इस योजना के पात्र लाभार्थी है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड जरूरी है। यह कार्ड सीएससी केंद्र, आपकी सरकार केंद्र अथवा स्वीकृत चिकित्सालयों में नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इसी के साथ यह सूची गांव वार और वार्ड वार ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत केसरी, पीला, अंत्योदय और अन्नपूर्णा राशन कार्ड धारक पात्र लाभार्थी हंै 996 रुपए उपचार, ऑपरेशन प्रति वर्ष प्रति परिवार डेढ़ लाख का बीमार दिया जाता। महात्मा जन स्वास्थ्य योजना के तहत डेढ़ लाख का स्वास्थ्य बीमा तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत साढ़े तीन लाख, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से कुल पांच लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है, जिससे इलाज से पहले आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में शामिल है? यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्हें पांच लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
Created On :   9 Jan 2023 2:35 PM IST