कोरोना के 331 नए मामले, कोरोना सकारात्मकता दर बढ़कर 0.68 प्रतिशत हुई

331 new cases of corona, corona positivity rate increased to 0.68 percent
कोरोना के 331 नए मामले, कोरोना सकारात्मकता दर बढ़कर 0.68 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली कोरोना के 331 नए मामले, कोरोना सकारात्मकता दर बढ़कर 0.68 प्रतिशत हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 331 नए मामले सामने आए है जो छह जून के बाद सबसे अधिक हैं और पिछले 24 घंटों में एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। नए मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,683 और मृतकों की संख्या 25,106 हो गई है। इसके अलावा कोरोना पाजिटविटी दर भी बढ़कर 0.68 प्रतिशत हो गई है जो दो जून के बाद सबसे अधिक है।

राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर एक हजार से अधिक हो गई है और इस समय कोरोना मरीजों की संख्या 1,289 है जो पिछले छह माह में सबसे अधिक है। राजधानी में ओमिक्रोन के अब तक 142 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 23 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 98.17 प्रतिशत है और सक्रिय कोराना दर दिल्ली में 0.089 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 144 मरीजों को छुट़्टी दिए जाने के बाद से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 14,17,288 हो गई है और 692 मरीजों का घर पर ही उवचार जारी है। राजधानी में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 310 हो गई है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 48,589 टेस्ट किए गए जिनमें से 46,549 आरटीपीसीआर और 2,040 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं। इन्हें मिलाकर कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 3,24,47,831 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 32,116 कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं और इनमें से 12,175 लोगों को पहली डोज तथा 19,941लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई है।अभी तक कुल मिलाकर 2,55,89,731 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।

(आईएएनएस)

Created On :   27 Dec 2021 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story