- Home
- /
- कर्नाटक में आवासीय छात्रावास में 33...
कर्नाटक में आवासीय छात्रावास में 33 लोग कोविड पाजिटिव पाए गए
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक के कोप्पल जिले के एक आवासीय छात्रावास में शनिवार को 20 छात्रों सहित कम से कम 33 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। कुकानुरू शहर में जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय छात्रावास में 550 छात्रों सहित 618 लोग रहते हैं। गुरुवार और शुक्रवार को एक शिक्षक सहित 13 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद, अधिकारियों ने छात्रावास के सभी लोगों की कोराना जांच का आदेश दिया था। इन 20 संक्रमित छात्रों में से 10 को तालाकल स्थित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है और अन्य को छात्रावास परिसर में आइसोलेट किया जा रहा है।
इस बीच राज्य में 164 पुलिस अधिकारियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना संक्रमित कुल पुलिसकर्मियों की संख्यार 504 हो गई है। इनमें से अब तक 16 ठीक हो चुके हैं बेंगलुरु में, केजी नगर पुलिस स्टेशन के 13 अधिकारी और सुब्रमण्यानगर थाना के 15 पुलिसकर्र्मी संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस ने बेंगलुरु में कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में अब तक 474 दोपहिया, 26 ऑटो, और 47 कारें जब्त की हैं। इनके अलावा मास्क न पहनने पर कम से कम 33,640 मामले दर्ज किए गए हैं और उल्लंघन करने वालों से 85,66,250 रुपये जर्माना वसूला गया है। पिछले 24 घंटों में अकेले 376 मामले दर्ज कर 88,000 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Jan 2022 4:00 PM IST