सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक से नदारद रहे 33 पटवारी

33 Patwaris absent from the review meeting of CM Helpline
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक से नदारद रहे 33 पटवारी
शहडोल सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक से नदारद रहे 33 पटवारी

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का निराकरण तो दूर समीक्षा के लिए आयोजित होने वाली बैठक में ही पटवारी नहीं पहुंच रहे हैं। ताजा मामला जयङ्क्षसहनगर और गोहपारु तहसील की बैठक में सामने आया। यहां सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कलेक्टर वंदना वैद्य ने बैठक बुलाई थीं, लेकिन अचानक व्यस्त हो जाने के बाद अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बैठक ली। उन्होंने पाया कि जयसिंहनगर में 37 पटवारियों में 18 व गोहपारु तहसील में 30 में 15 पटवारी बिना पर्याप्त कारण के ही बैठक में नहीं पहुंचे हैं। अपर कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही माना और दो इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश एसडीएम को दिए।

पटवारियों ने कहा-सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हो रही अकारण शिकायतें

अपर कलेक्टर ने ऐसी शिकायतों की लिस्ट बनाने की कही बात
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज होने वाली शिकायतों के समय पर निराकरण नहीं होने पर कुछ पटवारियों ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में कुछ शिकायतें बिना किसी कारण के दर्ज कराई जाती है। जब फोन पर संबंधित व्यक्ति से बात किया जाता है, तो वह व्यक्ति शिकायत वापस लेने में इंकार कर देता है ऐसी शिकायत धीरे-धीरे बहुत दिनों का हो जाता है तथा निराकरण नहीं हो पाता। जिस पर अपर कलेक्टर ने ऐसी शिकायतों की अलग से लिस्ट बनाकर देने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाएं, जिससे उनकी जिंदगी में गुणात्मक सुधार हो सके। तहसीलदार एवं पटवारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण पूरे संवेदनशीलता के साथ कराएं। पटवारियों को निर्देशित किया कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ करें।  सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराएं। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप कुमार पांडेय, तहसीलदार जयसिंहनगर मीनाक्षी बंजारे, नायब तहसीलदार अमित मिश्रा तहसीलदार गोहपारू सहित तहसील जयसिंहनगर एवं गोहपारू के पटवारी शामिल रहे।

Created On :   21 Feb 2023 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story