नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम मेें जिले के ३२४ शिक्षकों ने की सहभागिता 

324 teachers of the district participated in the training program for newly appointed teachers
नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम मेें जिले के ३२४ शिक्षकों ने की सहभागिता 
पन्ना नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम मेें जिले के ३२४ शिक्षकों ने की सहभागिता 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित नव नियुक्त शिक्षको के उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षको को नियुक्ती पत्र प्रदान किए गए। आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के ०८ जिलो के नव नियुक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री निवास आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहभागिता की वहीं प्रदेश के शेष जिलो के नव नियुक्त शिक्षकों ने अपने-अपने जिलो में बेवकास्ट बेव लिंक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सहभागिता की। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना,उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई तथा शाहनगर में किया गया जहां पर  जिले के नव नियुक्त कुल ३२४ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागी बने।

जिला मुख्यालय पन्ना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में आयोजित कार्यक्रम में अजयगढ,गुनौर एवं पन्ना विकासखण्ड के कुल १३५, पवई उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पवई  विकासखण्ड में ९६ तथा शाहनगर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम मे ९३ तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के १९ शिक्षको द्वारा सहभागिता की गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट पन्ना में आयोजित लाईव प्रसारण में जिला पंचायत पन्ना के मुख्य

कार्यपालन अधिकारी 

 संघप्रिय में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा, जिले के जनजाति कार्य विभाग पन्ना के जिला संयोजक  आर.के. सतनामी, डाईट प्राचार्य एवं एडीपीसी रवि प्रकाश खरे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना  संजय जडिय़ा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ़  नन्द पाल सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर  आर.के. प्रजापति, डाईट मे पदस्थ  कृष्ण शरण त्रिपाठी, एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व महेश प्रजापति आदि द्वारा ने नव नियुक्त शिक्षको ने लाईव प्रसारण में सहभागिता करते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया मुख्यमंत्री द्वारा नव नियुक्त शिक्षको को कार्यक्रम में बडी सौगात देते हुए घोषणा की है कि अब नव नियुक्त शिक्षको पहले साल ७० प्रतिशत और दूसरे साल १०० प्रतिशत सेैलरी दी जायेगी। 
डाईट पन्ना में आयोजित लाईव प्रसारण में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघप्रिय के द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ती बधाई पत्र नव नियुक्त शिक्षको को प्रदान किए गए। 

Created On :   13 April 2023 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story