- Home
- /
- EWS होनहार युवा कलाकारों-छात्रों से...
EWS होनहार युवा कलाकारों-छात्रों से छात्रवृत्ति के लिए 31 जनवरी 2022 आवेदन की आखिरी तारीख
- अर्थाभावग्रस्त होनहार युवा छात्रवृत्ति योजना
- 2021
डिजिटल डेस्क, रायपुर। राज्य शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर होनहार युवा कलाकारों-छात्रों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तक निर्धारित है। संस्कृति विभाग द्वारा संचालित ‘‘अर्थाभावग्रस्त होनहार युवा कलाकारों-छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना, 2021 के तहत छात्रवृत्ति के लिए ऐसे युवा कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं से प्रवृष्टियां आमंत्रित की गई है।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक रूप से कमजोर युवा कलाकारों को उच्च प्रशिक्षण एवं शिक्षा के लिए राज्य के ऐसे छात्र-छात्राएं जो संगीत, नृत्य, प्रदर्शनकारी कला विधा में अध्ययनरत हो, गुरू शिष्य परंपरा के तहत पारंपरिक लोक कलाएं सीखने वाले बच्चे सहित इस प्रकार के अन्य विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कलाकारों-छात्र-छात्राओं को मासिक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन के रूप में प्रदान करने के उद्देश्य से‘‘अर्थाभावग्रस्त होनहार युवा कलाकारों-छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना, 2021’’ शुरू की गयी है।
योजना के तहत लोक-पारंपरिक जनजातीय कलाएं व उप विधाएं, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य तथा नृत्य संगीत, रंगमंच, दृश्य कला, सुगम शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे या अध्ययनरत होनहार युवा कलाकार-छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीगसढ़ का वास्तविक निवासी हो, आवेदक की आयु 15 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक अथवा उनके परिवार की वार्षिक आय 72 हजार रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक का संस्कृति विभाग के चिन्हारी पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य है। विधा, निर्धारण, वार्षिक प्रोत्साहन न्यूनतम राशि 5 हजार से अधिकतम 10 हजार रूपए होगी। इच्छुक व्यक्ति योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.cgculture.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
Created On :   24 Dec 2021 3:28 PM IST