तस्करों के चंगुल से आजाद हुए 31 पशु, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

31 animals freed from the clutches of smugglers, police arrested the accused
तस्करों के चंगुल से आजाद हुए 31 पशु, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
गड़चिरोली तस्करों के चंगुल से आजाद हुए 31 पशु, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क,कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर और उनकी टीम ने तहसील के गोठणगांव क्रासिंग पर गौवंश तस्करी का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के पूर्व पुलिस दिखायी देते ही आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा। मात्र इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने ट्रक समेत कुल 9 लाख 64 हजार 500 रुपए का माल जब्त कर लिया है। जबकि ट्रक से कुल 31 मवेशियों को पुलिस ने बचाया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात कुरखेड़ा तहसील से बड़ी मात्रा में गौवंश की तस्करी शुरू होने की जानकारी एसडीपीओ साहिल झरकर को मिली। 

जानकारी के मिलते ही उन्हांेने अपनी टीम के साथ गोठणगांव क्रासिंग पर नाकाबंदी की। इस बीच ट्रक क्रमांक एम. एच. 34 बी. जी. 9143 संदेहास्पद स्थिति में पाये जाने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। मात्र इसी मौके का लाभ उठाते हुए आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की जांच करने पर ट्रक से 31 मवेशी बरामद किये गये। पुलिस ने मवेशियों को ट्रक से उतारकर उन्हें बचाया। मामले में कुरखेड़ा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 429 के साथ महाराष्ट्र प्राणी सुरक्षा कानून अंतर्गत 2015 की धारा 5 (अ) 5 (ब), 9 और 11 के तहत अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर, राकेश पालकृतिवार, बाबूराव पुडो, जीतेंद्र कोवाची, मनोज राऊत आदि पुलिस जवानों ने की। मामले की  जांच कुरखेड़ा के पुलिस उपनिरीक्षक नारायण शिंदे कर रहे हैं। 

 

Created On :   28 March 2022 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story