- Home
- /
- नव वर्ष से कोराडी मंदिर में 30 रु....
नव वर्ष से कोराडी मंदिर में 30 रु. में ‘प्रसादम्’ भोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोराडी स्थित महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में नव वर्ष पर 1 जनवरी से प्रतिदिन 5 हजार श्रद्धालुओं को 30 रुपए में भोजन मिलेगा। मंदिर के विश्वस्त मंडल की हुई बैठक में यह निर्णय लिए जाने की जानकारी मंदिर के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दी। बैठक में सचिव दत्तू समरितकर, उपाध्यक्ष नंदू बजाज, कोषाध्यक्ष सुशीला मंत्री, लक्ष्मीकांत कलस्कर, अशोक खानोरकर, केशव महाराज फुलझेले, एड. मुकेश शर्मा, प्रभाताई निमोडे, प्रेमलाल पटेल उपस्थित थे। बावनकुले ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार के समय नित्य आनंदम् नाम से भोजन कक्ष तैयार किया गया है जहां अक्षयपात्र संस्था के माध्यम से प्रतिदिन 5 हजार लोगों को ‘प्रसादम’ भोजन देने का निर्णय लिया गया है। सुबह करीब 3 हजार और शाम को 2 हजार श्रद्धालुओं को नित्य आनंदम् में प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। ‘प्रसादम्’ में दो रोटी, सब्जी, दाल, चावल, अचार दिया जाएगा।
Created On :   19 Dec 2022 11:14 AM IST