कर्नाटक में अगस्त में कोविड-19 से 30 लोगों की मौत

30 people died of covid-19 in karnataka in august
कर्नाटक में अगस्त में कोविड-19 से 30 लोगों की मौत
कोरोना का कहर कर्नाटक में अगस्त में कोविड-19 से 30 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • कर्नाटक में अगस्त में कोविड-19 से 30 लोगों की मौत

डिजिट डजेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड से 6 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े के चलते अब तक अगस्त के बीते 11 दिनों में महामारी से 30 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,691 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से 1,225 संक्रमण के मामले बेंगलुरु से सामने आए है।

कोविड संक्रमण की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को मुफ्त बूस्टर डोज वैक्सीनेशन शुरू किया।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में 5, मई में 6, जून में 10 और जुलाई में 29 मौतें हुईं। अगस्त के पहले 11 दिनों में कोविड से 30 लोगों की मौत हुई है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

तीसरी लहर के बाद, मरने वालों की संख्या सिंगल नंबर में रही और लंबे समय तक, कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा शून्य रहा।

कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40,134 हो गई है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 6.09 फीसदी हो गया है। वहीं राज्य में 10,054 सक्रिय मामले हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक 40.26 लाख लोग कोविड से प्रभावित हुए हैं, जबकि 39.75 लाख लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Aug 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story