- Home
- /
- राज्य में 30 लाख, 69 हजार बोगस...
राज्य में 30 लाख, 69 हजार बोगस विद्यार्थी
डिजिटल डेस्क, हिंगोली । हिंगोली जिले की एक निजी संस्था विराट राष्ट्रीय लोकमंच द्वारा आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आधार ऑनलाइन पंजीकरण के बाद पूरे राज्य में 30 लाख, 69 हजार, 16 छात्र बोगस पाए गए हैं। इस जानकारी का खुलासा होने के बाद जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने के बावजूद फर्जी विद्यार्थी दिखा कर हर साल लाखों रुपए का वेतन लेने वाले शिक्षकों एवं संस्था चालकों पर अपराध दर्ज करने की मांग विराट राष्ट्रीय लोकमंच ने मुख्यमंत्री से की है। विराट राष्ट्रीय लोकमंच ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजे गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि, अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 सितंबर2021 को एक आदेश जारी कर राज्य में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों का आधार पंजीकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के माध्यम से विराट राष्ट्रीय लोकमंच परिषद ने हिंगोली एवं राज्य में आधार का पंजीकरण ना करवाने वाले बोगस विद्यार्थियो की संख्या की मांग की थी। इस मांग पर आरटीआई के आधार पर शिक्षा निदेशालय, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक, एम.आर. पुणे के जन सूचना अधिकारी ने दी जानकारी के अनुसार हिंगोली जिले में 26,350 छात्र और पूरे राज्य में 30,69,016 विद्यार्थी फर्जी पाए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार पूरे राज्य में करीब 76 हजार, 725 अतिरिक्त शिक्षक हैं, जिन्हें 306 करोड़ 90 लाख रुपए से ज्यादा वेतन प्रतिमाह सरकारी खजाने से दिया जा रहा है। राज्य को अरबों रुपए का चूना लगाने वाले इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर दोषियों से वसूली व उनकी संपत्ति को नीलामी कर रकम वसूल करने की मांग संगठन ने की है।
Created On :   3 Feb 2022 9:11 PM IST