- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नियम विरुद्ध चल रहे 30 ऑटो रिक्शा...
नियम विरुद्ध चल रहे 30 ऑटो रिक्शा जप्त!
डिजिटल डेस्क | सतना उच्च न्यायालय, जबलपुर में प्रचलित रिट पिटीशन क्रमांक 8/2013 में सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया है कि प्रदेश में बिना परमिट एवं नियम विरुद्ध चल रहे यात्री ऑटो रिक्शा पर तत्काल वैधानिक एवं नियमानुसार कार्रवाई की आवश्यकता है। इस तारतम्य में परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के क्षेत्र अंतर्गत चल रहे यात्री ऑटो रिक्शा की गहन जांच की जा कर नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो रिक्शा पर तत्काल कार्यवाही संपादित करने के लिए अभियान प्रारंभ किये जाने के आदेश जारी किए गये हैं।
परिवहन आयुक्त के आदेश के परिपालन में सतना आरटीओ संजय श्रीवास्तव द्वारा यात्री ऑटो रिक्शाओं के चेकिंग अभियान के तहत 30 ऑटो रिक्शा जप्त किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान कोलगवां और थाना यातायात में सभी ऑटो जप्त कर सुरक्षार्थ खड़े कराए गए है। सभी ऑटो चालकों को वाहन के काग़ज़ात ले कर परिवहन कार्यालय सतना में आकर अपने वाहन के प्रकरण का निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया है। अभियान के तहत पूर्व में जप्त 4 वाहनों से 60 हजार रुपये राजस्व वसूला गया है।
Created On :   24 Nov 2021 4:34 PM IST