गोपालगंज में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 3 की मौत

3 died due to drinking suspected poisonous liquor in Gopalganj
गोपालगंज में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 3 की मौत
बिहार गोपालगंज में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार सुबह संदिग्ध जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहा और सोनवालिया गांव की है। बैकुंठपुर थाने के एसएचओ धनंजय कुमार ने बताया कि इन दोनों गांवों में रहस्यमयी मौतें हुईं हैं। मौत के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतकों की पहचान बसहा गांव के देवेंद्र यादव और रमेश महतो के रूप में हुई है, जबकि जे.के. यादव सोनवालिया गांव के रहने वाले थे।

सूत्रों के मुताबिक, इन सभी ने एक ही जगह से शराब खरीदी थी और शुक्रवार शाम को इसका सेवन किया था। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन उन्हें गोपालगंज के नजदीकी निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान सुबह तीन लोगों की मौत हो गई। रिंकू यादव और पांच अन्य का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

धनंजय कुमार ने कहा, हमने मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोपालगंज के जिलाधिकारी ने मामले की जांच अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। नौ मार्च को सीवान में तीन और पश्चिमी चंपारण जिले में दो अन्य लोगों की बुधवार को जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। पश्चिमी चंपारण में जिले के नौतन थाना अंतर्गत नौतन टोला गांव में दो व्यक्तियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी।

(आईएएनएस)

Created On :   12 March 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story